जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) पिछडा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उप्र नरेंद्र कश्यप द्वारा निरीक्षण भवन बिजनौर में मुरादाबाद मंडल के विभागीय अधिकारियों के साथ आहुत कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि विवेक, विचार, उर्जा से अपने कार्यों का मूल्यांकन करें। उन्होंने कहा कि पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी तथा कार्य न करने वाले अधिकारी दण्डित होगें। इस अवसर पर उन्होंने पांच व्हील चेयर, पांच ट्राइसाईकिल व दो बैसाखी दिव्यांगजनों को देकर लाभान्वित किया।