जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, एएसपी ग्रामीण संजय सिंह, एएचटीयू ने ’नो चाइल्ड लेबर अभिायान’ के तहत बाल श्रम रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान नौ बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कराया।
मंगलवार को एएचटीयू टीम व बाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी जनपद बिजनौर में गठित टीम के साथ थाना क्षेत्र धामपुर में ईंट भट्ठा, ढाबा, होटल, दुकान आदि पर बाल श्रमिकों को तलाश करते हुए क्षेत्र के लोगों, अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास हेतु जागरूक किया गया।
इस दौरान बाल श्रमिक सुहेल पुत्र महबूब उम्र 15 वर्ष निवासी अफगानान थाना धामपुर व जावेद पुत्र मो. कासिम उम्र 16 वर्ष निवासी नई बस्ती नई सराय थाना धामपुर हिंदुस्तान आटो सर्विस के यहां मैकेनिक का कार्य करते पाया गया।
उत्तम भारद्वाज पुत्र कांता भारद्वाज उम्र 16 वर्ष निवासी असगरपुर थाना धामपुर को ताहा मोबाइल शाप के यहां विक्रेता का काम करते पाया गया, सतीश पुत्र होम सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी मिलक जहांगीराबाद थाना धामपुर को पवार टेलीकम के यहां विक्रेता का काम रते पाया गया, आयुष पुत्र नरेश उम्र 15 वर्ष, बडबान थाना धामपुर को चन्दन साड़ीज के यहां विक्रेता का काम करते पाया, मोहित पुत्र कुंवर पाल उम्र 16 वर्ष, शेखपुरा बावडा थाना धामपुर को चन्दन साड़ीज के यहां विक्रेता का काम करते हुए पाया, गौतम पुत्र कमल सिंह उम्र 17 वर्ष निव न्यू स्टेट बैंक कालोनी थाना धामपुर को पुरुषोत्तम ज्वेलर्स के यहां विक्रेता का काम करते पाया गया, हर्ष वर्मा पुत्र कृष्णा कुमार वर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी ब्रह्मपुरी निकट गुरद्वारा थाना नूरपुर को करिश्मा सूट कलेक्शन के यहां विक्रेता का काम करता मिला, साहिल पुत्र रईस उम्र 17 वर्ष निवासी साहुआन थाना धामपुर को आरफिया क्लाथ हाउस के यहां विक्रेता का काम करते पाया गया।
रेस्क्यू टीम में एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक सर्वेन्द्र शर्मा, राधिका कम्बोज, प्रियंका, सचिन कुमार, सुरेश कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी जनपद बिजनौर और अरविन्द धीमान श्रम प्रवर्तन अधिकारी मौजूद रहे।