- ढेरों सुविधा प्रदान करने वाले डाकघर से अब रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी
- टिकट व्यवस्था आसान बनाने व रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों को खत्म करने को नई पहल शुरू
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी। अब उन्हें यात्रा के लिए टिकट कराने के लिए स्टेशन काउंटर नहीं जाना होगा। बल्कि वे अपने नजदीकी पोस्ट आॅफिस में ही जाकर अपनी यात्रा के लिए टिकट करा सकते हैं। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस योजना की शुरुआत कर दी है। अब रेलवे टिकट के लिए लोगों को ज्यादा भाग-दौड़ नहीं करनी होगी। डाकघरों से भी रेलवे टिकट की बुकिंग हो सकेगी।
इसके लिए लोगों को रेलवे स्टेशन या आरक्षण केंद्र तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि लोग अपने घर के पास नजदीकी डाकघर से रेल टिकट बुक करा सकेंगे। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में भी लोग इस सेवा का फायदा उठा सकेंगे। रिजर्वेशन के अलावा जनरल टिकट की बुकिंग भी इन डाकघरों से हो सकेगी। पैसा लेन-देन के अलावा स्पीड पोस्ट व अन्य ढेरों सुविधा प्रदान करने वाले डाकघर से अब रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी।
टिकट व्यवस्था आसान बनाने व रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों को खत्म करने के लिए यह नई पहल शुरू की गई है। अभी तक लोगों को जनरल टिकट के लिए रेलवे स्टेशन और आरक्षण केंद्रों पर घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ता है, लेकिन इस सेवा की शुरुआत के साथ ही लोगों को इन झंझटों से मुक्ति मिल जाएगी। अब रेल टिकट के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। डाकघरों से टिकट आरक्षित कराने की नई योजना से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। डाकघर की इस सेवा से लोगों को समय की बचत होगी। साथ ही एक ही छत के नीचे सुविधाओं की संख्या बढ़ेगी।
आईआरसीटीसी ने की है पेशकश
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानि आईआरसीटीसी पोस्ट आॅफिस से ट्रेन का टिकट योजना की शुरुआत कर दी है। इसका उद्देश्य स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को कम करना और यात्रियों को उनके नजदीकी पोस्ट आॅफिस पर ही टिकट की सुविधा देना है।