- एक साल से पत्नी से चल रहा था विवाद, चार साल की बेटी है
- वेदव्यासपुरी में किराए के फ्लैट में रहते थे अकेले दोस्त ने दी पुलिस को सूचना
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सुभारती कालेज के एक असिस्टेंड प्रो. दीपांशु शर्मा पुत्र हिमांशु शर्मा निवासी मध्य प्रदेश ने फांसी से लटकर कर जान दे दी। बताया गया है कि प्रो. दीपांशु का करीब एक साल से पत्नी आरती मिश्रा से विवाद चल रहा है। उनके चार साल की एक बेटी दीया है। जो अपनी मां आरती मिश्रा के साथ रहती है। यह भी बताया गया है कि करीब सात साल पहले दीपांशु व आरती की शादी हुई थी। मृतक के दोस्त नितिन कसाना ने बताया कि करीब चार माह पहले हिमांशु इस फ्लैट में किराए पर रहने आए थे। दो दिन से वह नजर नहीं आ रहे थे।
कहीं बीमार न पड़ गए हों, यही सोचकर नितिन कसाना हिमांशु का हालचाल जानने उनके फ्लैट पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि खिड़की से दीपांशु का शव लटक रहा है। उन्होंने लूंगी की रस्सी बनाकर फांसी का फंदा बना लिया। दीपांशु को लटके देखकर नितिन कसाना ने डॉयल 112 पर सूचना दी तो वहां टीपीनगर पुलिस व सीओ ब्रहमपुरी एएसपी अंतरिक्ष जैन पहुंच गए और फोरेंसिक टीम और पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। हालांकि मध्य प्रदेश में होने की वजह से वह शुक्रवार दोपहर तक मेरठ पहुंच पाएंगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर दीपांशु की मौत की खबर पाकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
महिला की मौत पर अजय हॉस्पिटल में जमकर हंगामा
मेरठ: गढ़ रोड स्थित अल्फा हॉस्पिटल में महिला की मौत पर परिजनों और छात्रों ने हंगामा किया। उन्होंने डाक्टर पर गलत उपचार करने का आरोप लगाया। अस्पताल ने तीन दिन उपचार का 97 हजार रुपये का बिल महिला के परिजनों को दिया। भारी हंगामे के बाद 65 हजार रुपये का भुगतान किया गया। इसके बाद अस्पताल से महिला का शव ले जाने दिया गया। दिल्ली रोड के मोहकमपुर निवासी 58 वर्षीय किरण देवी को पेट में तकलीफ होने पर पांच नवंबर को गढ़ रोड स्थित अल्फा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
शुक्रवार की सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने किरण के पति को 97 हजार रुपये का बिल थमा दिया। आरोप है कि जब तक वे पैसे अदा नहीं करेंगे तो शव को ले जाने नहीं देने की बात कही। किरण के परिजनों ने छात्र नेता विनीत चपराना को सूचित किया। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने डाक्टरों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। भारी हंगामे के बाद अस्पताल के व्यवस्थापक इनाम अली ने 97 हजार के बिल को कम करके 65 हजार रुपये किया, इसके बाद लोग शांत हुए। परिजन पैसे देकर शव को घर ले गए।
भैंसा-बुग्गी की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फलावदा: थाना क्षेत्र की सड़कों पर तड़के क्रूरता के साथ सरपट दौड़ाए जा रहे भैंसा-बुग्गी के लिए जान का खतरा बन रहे हैं। थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर सुबह सवेरे भैंसा-बुग्गी दौड़ाई जा रही है। प्रतिदिन नुकीले कील चुभोकर सरपट दौड़ाए जा रहे भैंसा-बुग्गी की टक्कर लगने से शुक्रवार सुबह बड़ागांव मोड़ के सामने पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार को गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक का नाम सोनू पुत्र भोपाल निवासी ग्राम बजधाड़ा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर बताया गया है।
वह थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला यजदी में रिश्तेदारी में आया था। जब वह घर लौट रहा था तो रस्ते में वह मौत का शिकार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। लोगों ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर कई गांव के नवयुवक प्रतिदिन भैंसा-बुग्गी दौड़ाकर मानव जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। थाना प्रभारी दिनेश पाल ने बताया कि मृतक के पिता की ओर से अज्ञात बुग्गी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।