Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliसंत रविदास जयंती पर सिर्फ पारंपरिक शोभायात्रा निकलेगी

संत रविदास जयंती पर सिर्फ पारंपरिक शोभायात्रा निकलेगी

- Advertisement -
  • नए आयोजन और शोभायात्रा को नहीं मिलेगी अनुमति

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जनपद में संत रविदास जयंती पर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने थानेदारों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि संत रविदास जयंती पर पारंपरिक शोभायात्रा और आयोजन को निकालने की ही अनुमति प्रदान करें। किसी नए आयोजन और शोभायात्रा निकालने की अनुमति बिल्कुल न दी जाए।

सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अध्यक्षता में आगामी 27 फरवरी को मनाई जाने वाली संत रविदास जयंती के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने उद्देश्य से मीटिंग हुई। बैठक में डीएम-एसपी ने संत रविदास जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा एवं अन्य होने वाले आयोजनों को लेकर थाना वार समीक्षा की।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थानेदारों को बताया कि जयंती को लेकर आयोजकों द्वारा शोभायात्रा निकालने के लिए आवेदन दिए जा रहे हैं परंतु अभी तक किसी को अनुमति प्रदान नहीं की गई है। समीक्षा के उपरांत दोनों अधिकारियों ने एसडीएम, सीओ एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के आयोजकों के साथ बैठक जरूर कर आयोजकों को समझाया जाए कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है।

कोरोना के केस अभी भीजनपद में आ रहे हैं इसलिए शोभायात्रा ना निकाली जाए। यदि इसके बावजूद भी आयोजक शोभायात्रा निकालने के लिए अनुमति लेते हैं तो इस चीज का विशेष रुप से ध्यान रखा जाए कि परंपरागत निकलने वाली शोभायात्रा की अनुमति पर ही विचार किया जाना है। नए आयोजन को अनुमति बिल्कुल भी प्रदान नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी कारण वश अनुमति दी जाती है तो अनुमति में कोविड-19 प्रोटोकल को विशेष रूप से दर्शाया जाए।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने संत रविदास जयंती के अवसर पर होने वाले आयोजनों के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए डीपीआरओ एवं नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने विद्युत एवं अन्य सभी समस्याओं का निस्तारण समय से पूर्व ही करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम अरविंद कुमार सिंह, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, एएसपी राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम शामली संदीप कुमार, एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी, एसडीएम ऊन मनि अरोरा सहित समस्त सीओ, थानाअध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments