Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerut50 दिन बाद खुली ओपीडी, डॉक्टर नदारद

50 दिन बाद खुली ओपीडी, डॉक्टर नदारद

- Advertisement -
  • सुबह से ही लाइन में लगे रहे मरीज, लेकिन नहीं पहुंचे डॉक्टर
  • डॉक्टर के न आने पर मरीजों ने किया हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पिछले एक माह से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी खुलने का इंतजार कर रहे मरीजों को शुक्रवार को 50 दिन बाद ओपीडी खुलने पर भी निराशा हाथ लगी। लोग घंटों इलाज के लिये परेशान होते रहे, लेकिन डॉक्टर मरीजों को देखने नहीं पहुंचे। हम बात कर रहे हैं, जिला अस्पताल की ओपीडी की।

शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही काफी संख्या में मरीज यहां डॉक्टरों को दिखाने पहुंचे, लेकिन डॉक्टर यहां सही समय पर नहीं पहुंचे जिसके चलते मरीजों को परेशान भी होना पड़ा। इसे लेकर मरीजों ने हंगामा भी किया जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया।

बता दे कि लॉकडाउन के बाद कोरोना केसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही थी। जिसके चलते सरकारी अस्पतालों में ओपीडी को भी बंद कर दिया गया था। यहां मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक मरीजों को नहीं देख रहे थे।

अब प्रशासन की ओर से आज से ओपीडी खोल दिये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिला अस्पताल में ओपीडी सुबह से ही खुल गई थी। जिसके चलते मरीज यहां डॉक्टरों को दिखाने के लिये एकत्र होने लगे थे, लेकिन यहां डॉक्टर समय पर ही नहीं पहुंचे, जिसे लेकर मरीजों ने खूब हंगामा किया।

85

चिकित्सकों के कमरे रहे खाली, मरीज लाइन में लगे रहे

शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही यहां मरीजों की भीड़ लग गई। पूर्वा फैयाज अली निवासी अनवर ने बताया कि वह यहां अपनी मां रुकसार को लेकर आये थे। उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से ठीक नहीं है। वह सुबह नौ बजे ही जिला अस्पताल आये और अपनी पर्ची भी कटवा ली, लेकिन यहां 11 बजे तक चिकित्सक अपनी कुर्सी पर ही नहीं बैठे। यहां चिकित्सकों के कमरे खाली पड़े रहे।

86

अन्य मरीज भी पर्ची कटवाने के बाद डॉक्टरों का इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टर यहां काफी देरी से पहुंचे जिसे लेकर मरीजों ने हंगामा भी किया। हंगामा की सूचना के बार अधिकारियों ने यहां लोगों को समझाया और चिकित्सकों को यहां तुरंत बुलाया गया।

मेडिकल में नहीं खुली ओपीडी

ओपीडी खुलने की सूचना के बाद मेडिकल कालेज में भी मरीज डॉक्टरों को दिखाने के लिये यहां पहुंचे। मरीजों ने काफी देर तक भी काउंटर न खुलने के कारण यहां हंगामा किया और डॉक्टरों को बुलाये जाने की मांग की, लेकिन काफी देर तक भी जब यहां डॉक्टर नहीं पहुंचे तो मरीजों के हंगामे की सूचना पर मेडिकल कालेज के अधिकारी यहां पहुंचे और मरीजों को समझाकर शांत किया। प्रधानाचार्य डा. ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि मेडिकल कालेज कोविड सेंटर है जिसके चलते अभी यहां ओपीडी खोले जाने के निर्देश नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments