- मुकदमे की तैयारी, पशु चिकित्साधिकारी ने आठ डेयरी संचालकों के खिलाफ तहरीर दी
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: प्रशासन द्वारा डेयरियों में की गई छापेमारी में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। करीब चार माह पूर्व पकड़ी गई दवाई में रिपोर्ट के अनुसार आॅक्सीटोसीन की पुष्टि हो गई है। पशु चिकित्साधिकारी ने बुधवार को आठ डेयरी संचालकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें आॅक्सीटोसीन जैसी प्रतिबंधित औषधि के साथ ही पशु कू्ररता का मामला शामिल है। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। वहीं, प्रशासन की कार्रवाई से डेयरी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व अधिकारियों ने अमले के साथ नंगला रोड पर डेयरियों में छापेमारी की थी। जिसमें डयेरियों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित औषधि आॅक्सीटोसीन बरामद हुई थी। डेयरी के मानक भी पूरे नहीं मिले थे। कम जगह में अधिक पशु बंधे मिले थे। साथ ही पशुओं का गोबर नालियों में बहाया जा रहा था। मामले में टीम ने आॅक्सीटोसीन के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं करीब चार माह पूर्व भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट भी आ गई है।
जिसमें आॅक्सीटोसीन की पुष्टि हुई है। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा सभी आठ डेयरी संचालकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है। वहीं प्रशासन की कार्रवाई से डेयरी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
गत छापेमारी में जिन डेयरियों से आॅक्सीटोसीन की जांच में पुष्टि हुई है, उनके संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। साथ ही दो दिन पूर्व हुई छापेमारी में भी चार डेयरी संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
-पीपी राठौर, एसडीएम सरधनाकुछ महीने पहले हुई छापेमारी में चार डेयरियों से लिए गए सैंपल में आॅक्सीटोसीन की पुष्टि हुई है। दो दिन पूर्व हुई छापेमारी में भी भारी अनियमित्ता पाई गई है। आठ डेयरी संचालकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। -केपी सिंह, पशु चिकित्साधिकारी सरधना