जनवाणी संवाददाता |
मवाना: यूपीसीईई का शुक्रवार को आए परिणाम में नगर निवासी व्यापारी की बेटी ने बैचलर आॅफ आर्किटेक्चर में आॅल ओवर यूपी में तीसरी रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन करने के साथ जिले की टॉपर बनी। रिजल्ट आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल बन गया।
इस दौरान मेधावी बेटी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और मामा को दिया है। नगर की मास्टर कालोनी में रहने वाले सुप्रसिद्ध गीतगार कवि एवं व्यापारी मुनीश अक्स की बेटी पाविनी अरोरा ने यूपीसीईई की बी-आर्क (बैचलर आॅफ आर्किटेक्चर) की परीक्षा का शुक्रवार को आए परिणाम में आॅल ओवर यूपी में तीसरी रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन कर जिले की टॉपर बनी।
पाविनी अरोरा ने कहा कि उन्होंने इंटरमीडिएट पास कर फिट जी से जेई परीक्षा की तैयारी कर रही थी, लेकिन बीटेक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ यूपीसीईई अंतर्गत आने वाले कोर्स बी-आर्क की तैयारी की। 10 घंटे की पढ़ाई कर शुक्रवार को सफलता हासिल की।
मेधावी पाविनी अरोरा ने बेचलर आॅफ आर्किटेक्चर महिला वर्ग में तीसरी रैंक हासिल करने के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान पाविनी अरोरा की मां डा. पिंकी अरोरा ने बताया कि उनके तीन बेटियां हैं। वह तीनों बेटियों को बेटे की तरह मानती है। दादा-दादी, मां और बहनों ने मेधावी पाविनी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान पाविनी अरोरा की बहन कर्णिका अरोरा, पार्थवी एवं दादी विलासवती ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।