Wednesday, October 9, 2024
- Advertisement -

यूपीएसईई में मेरठी छात्रों का रहा दबदबा

  • बीआर्क पाविनी अरोड़ा ने तीसरा तो बीफॉर्मा में रीतिका चौहान ने पाया 10वां स्थान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा का परिणाम कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने गुरुवार को घोषित कर दिया है। परिणाम घोषित करते हुए प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि राज्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम 91.78 प्रतिशत रहा है। जिसमें बीटेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना प्रथम रहे।

वाराणसी के आकाश सिन्हा दूसरे स्थान पर एवं प्रयागराज के जयकुमार तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, बीआर्क में दिल्ली की आयुषी परवारी प्रथम, बरेली की जयशानि उपाध्याय दूसरे और मेरठ की पावनी अरोड़ा तीसरे पर रहीं। यहीं नहीं मेरठ के कई छात्र- छात्राओं का टॉपटेन में भी दबदबा है। जिसमें बीफॉर्मा में मेरठ की रीतिका चौहान ने 10वां स्थान प्राप्त किया। इसी तहर से अन्य युवाओं ने भी प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की हैं।

19 होगी काउंसिलिंग

प्रवेश परीक्षा परिणाम में जिन छात्र-छात्राओं ने लक्ष्य को हासिल किया है उन सभी छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो होगी। काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो कि परीक्षा पोर्टल पर किया जा सकेगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग करनी होगी और इसके बाद लाॉकिंग करनी होगी। उम्मीदवारों को उनके च्वाइस और स्कोर के अनुसार कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। बता दें कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने यूपीएसईई 2020 का आयोजन किया था। परीक्षा के लिए एक लाख 60 हजार विद्यार्थियों पंजीकृत थे, जबकि एक लाख 34 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

पहले ही प्रयास में रीतिका ने बीफॉर्मा में 10वीं रैंक हासिल की

यूपीएसईइ में पहले ही प्रयास में बीफार्मा में 10वीं रैंक हासिल करने वाली दुल्हैड़ा गांव निवासी रितिका चौहान को अभी नीट परीक्षा परिणाम का इंतजार हैं। शुक्रवार को नीट का रिजल्ट आने के बाद ही वह फॉमेर्सी में प्रवेश पर निर्णय लेगी। रितिका ने दुुल्हैड़ा गांव के ही कॉलेज से 94 फीसदी अंकों से 10वीं में टॉपर रही थी। यहीं नहीं कृष्णा पब्लिक स्कूल कंकरखेड़़ा से वर्ष 2017 में 92 फीसदी अंकों से इंटर पास कर स्कूल टॉप किया था। उसके पश्चात वह मेडिकल परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। जिसके लिए उन्होंने बीएससी में भी प्रवेश लिया। रितिका के पिता योगेंद्र सिंह किसान हैं जबकि मम्मी संतोष गृहिणी। रितिका के अनुसार उसने प्रतिदिन छह से आठ घंटे नियमित तैयारी की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

हरियाणा में नई सरकार के गठन की तैयारी, 12 अक्टूबर को सीएम सैनी लेंगे शपथ

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत...

विनेश फोगाट बन गईं विधायक, करोड़ों का घर… लग्जरी कारों की हैं मालकिन

जनवाणी ब्यूरो | चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने...
spot_imgspot_img