Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसुसाइड प्रकरण: आरोपी ससुर गिरफ्तार, पिंकी की हालत अब भी गंभीर

सुसाइड प्रकरण: आरोपी ससुर गिरफ्तार, पिंकी की हालत अब भी गंभीर

- Advertisement -
  • इकलौते बेटे अमित से दूरी बनाकर रखते थे पिता
  • पुलिस के सामने रोकर कहा गुस्से ने कर दिया बर्बाद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अमित बंसल सुसाइड प्रकरण में बहू पिंकी के साथ अमानवीय हरकत करने वाले और गले को कटर से काटने वाले ससुर राम किशन बंसल को नौचंदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने आरोपी ससुर काफी रोया और कहा कि गुस्से ने उसको बर्बाद कर दिया। ससुर का व्यवहार अपने बेटे के प्रति बेहद खराब था। इस कारण बेटा कक्षा छह से लेकर आस्ट्रेलिया जाने तक परिवार से अलग ही रहा। वहीं गंभीर रुप से घायल पिंकी की हालत बेहद गंभीर है और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।

07 4

शास्त्रीनगर के सेक्टर एक में रहने वाले अमित बंसल ने अपने कार्यालय में फांसी लगाकर जान दे दी थी। पति की मौत से आहत पत्नी पिंकी ने हाथ की नस और गले को कटर से काट लिया था। तभी ससुर कमरे में घुसा और पिंकी के लात मारकर कहा कि मरना है तो ठीक से मरो। यह कह कर ससुर ने कटर उठाकर पिंकी की गर्दन पर चला दिया। सीसी कैमरे में ससुर की हरकत कैद हो गई। पिंकी के भाई और पिता ने ससुर राम किशन बंसल के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जिद्दी और अक्खड़ रवैया

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके एक बेटा और तीन बेटियां है। कक्षा छह में अमित मसूरी पढ़ने चला गया था। इसके बाद आस्ट्रेलिया गया। बेटा हमेशा दूर ही रहा। पुलिस ने बताया कि पापा की आदत के कारण अमित दूरी बनाकर रखता था। अमित की शादी को लेकर भी आरोपी ने बेटे की ससुराल वालों के प्रति अक्खड़ रवैया रखा था। ब्याज का मोटा काम करने वाले ससुर की बेटे से न बनने के कई कारण पुलिस को पता चले हैं।

जब पुलिस मृतक के पिता को लेकर थाने आई तो पहले तो उसने अकड़ दिखाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसकी आंखों में आंसू आ गए। उसने कहा कि कमरे में बेटे की लाश देखकर वो गुस्से में आ गया था और उसने वो सब किया जो नहीं करना चाहिये था। पुलिस ने पूछा कि बहू के गले में कटर मारने का क्या मतलब है। इस पर वो कुछ नहीं बोले और कहा कि मेरा बहू को मारने का इरादा नहीं था।

हालत गंभीर, दिमाग ने काम किया बंद

जेपी अस्पताल जिंदगी और मौत के बीच झूल रही पिंकी की हालत गंभीर है। डाक्टरों ने परिवार वालों को बताया कि दिमाग सहित उसके कुछ अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। हालांकि उसे बचाने की कवायद जारी है। पिंकी के भाई मोहित का कहना है कि रामकिशन बंसल ने ही पिंकी को इस हालत में पहुंचाया है, उसे कभी माफ नहीं करेंगे। मौका-ए-वारदात से ही पिंकी को काफी देर बाद मेडिकल कालेज ले जाया गया। तब तक काफी खून बह चुका था। उसके दिमाग में भी खून जम गया था। भाई मोहित का कहना है कि जेपी अस्पताल में दो बार आपरेशन के बाद भी पिंकी के शरीर ने काम करना बंद किया हुआ है।

रामकिशन बंसल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के पास रामकिशन के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं। एसआइटी की रिपोर्ट के बाद ही पुलिस ने पिंकी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया था।
-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments