Friday, March 24, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगोदाम से जहरीली गैस का रिसाव

गोदाम से जहरीली गैस का रिसाव

- Advertisement -
  • लिसाड़ी गेट में कबाड़ के गोदाम में हुआ हादसा, दर्जनों बेहोश, मची अफरातफरी
  • लोग खांसते हुए उल्टियां करते रहे, दर्जनों लोगों सहित तीन फायरकर्मी चपेट में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन के न्यू शानदार कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया। जब वहां स्थित एक कबाड़ के गोदाम से जहरीली गैस का अचानक रिसाव वातावरण में फैल गया। जिसके चलते आसपास स्थानीय लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। जहरीले रिसाव के चलते दर्जनों लोग अांखों में जलन, खांसते हुए बेहोश हो गए।

कई महिलांए भी चक्कर खाकर जमीन पर गिर गई। सूचना के बाद आनन फानन में थाना पुलिस सहित फायर विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और गैस रिसाव पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान तीन फायर विभाग के तीन कर्मी भी बेहोश हो गए। सभी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र जाकिर कॉलोनी निवासी फैयाज उर्फ गुड्डू का समर गार्डन कालोनी क्षेत्र न्यू शानदार कालोनी में मिलन पैलेस है। गुड्डू ने मिलन पैलेस मोहिउद्दीनपुर परतापुर निवासी यासीन मलिक से किराये पर ले रखा है। पूर्व में मिलन पैलेस में विवाह शादी के कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे, लेकिन अब मुस्तकीम ने मिलन पैलेस को कबाड़ का गोदाम बना रखा है। मंगलवार की रात करीब दस बजे कबाड़ के गोदाम से अचानक दुर्गंध और गैस रिसाव होने लगा।

जहरीली गैस रिसाव तेजी से स्थानीय क्षेत्र में फैलनी शुरु हुई तो वहां लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते लोगों में चीख-पुकार मचने लगे। लोग दम घुटने पर अपने घरों से निकलकर आंखों को मलते हुए खांसते हुए बाहर की ओर भागे। अचानक आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध इतनी तेज से फैल गई कि लोग सड़कों पर चिल्लाते हुए भागते हुए बेहोश होकर गिर पड़े। महिलाएं भी अपने छोटे बच्चों को लेकर उन्हें दुबकाने में जुटी रही।

चारों ओर जहरीली गैस का प्रकोप इतना जोरों पर था कि लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर गोदाम से कौनसी जहरीली गैस निकल रही है। गैस रिसाव की सूचना स्थानीय लोगों ने थाना लिसाड़ी गेट पुलिस को दी। वहीं घंटाघर स्थित फायर विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। दर्जनों लोग सड़कों पर बेहोश हो गए। वहीं फ ायर विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और फायरकर्मियों ने गोदाम में रखे तीन गैस सिलेंडरों पर काबू पाया। जिनमें दो सिलेंडर पीले रंग और एक लाल रंग का सिलेंडर मौजूद था।

फायरकर्मियों ने मौके पर जहरीली गैस पर पानी डालकर काबू पाया। करीब एक घंटे में फायरकर्मियों ने गैस रिसाव पर काबू पाया। हादसे में घायल व बेहोश हुए दर्जनों लोगों सहित तीन फायरकर्मियों को भी जिला अस्पताल भेजा गया। जिनमें फायर विभाग के चालक रविन्द्र कुमार, फायरमैन राजीव, अंकित राठी आदि शामिल थे। फिलहाल लोगों के शरीर में जकड़न की शिकायतें मिली हैं। करीब डेढ़ घंटे के बाद फायर विभाग के कर्मियों ने गोदाम में हुए गैस रिसाव पर काबू पाया।

ये हुए बेहोश

रिहान, जमील, फुरकान, साजिद, जावेद सहित दर्जनभर जहरीली गैस से बेहोश हुए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments