Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutविदेशी एनजीओ के नाम पर 250 करोड़ की ठगी

विदेशी एनजीओ के नाम पर 250 करोड़ की ठगी

- Advertisement -
  • देश के कई राज्यों में फैला है ठगों का जाल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: विदेशी एनजीओ कंपनी के नाम पर ठगों का एक गिरोह आनलाइन पैसे जमा करवा कर लोगों को मोटा चूना लगा रहा है। केरल का एक युवक इस गिरोह का मास्टर माइंड है। इस फर्जी एनजीओ से जुड़े लोगों पर कई एजेंसियों की नजर टिक गई है। बताया जा रहा है कि इन ठगों ने अब तक 250 करोड़ का चूना लोगों को लगा दिया है।

दिल्ली निवासी राज नायर नामक व्यक्ति जो की मूल रूप से केरल का रहने वाला बताया जाता है। इसने अपने पार्टनरों रवि मंगोत्रा , संतोष मिश्रा, तरुण व सोनू बत्रा के साथ मिलकर आॅनलाइन जूम ऐप के माध्यम से होस्ट मनोज चौरसिया से फर्जी विदेशी कंपनी एक्सीड7 इंटरनेशनल का प्रचार प्रसार करवा कर देश के अलग अलग जगहों के भोले भाले लोगो से आॅनलाइन ठगी कर करीब 250 करोड़ का चूना लगाकर भूमिगत हो गया है।

यूएसए बेस्ड एनजीओ बताकर लोगों से मोटे पैसे निवेश करवाया जा रहा है। मेरठ में भी एक दर्जन से अधिक लोग इन जालसाजों के चक्कर में फंस गए हैं। एंटी करप्शन में इस बाबत शिकायत की गई है। बताया जा रहा है इस पूरे घोखाधड़ी का दूसरा मास्टर माइंड मनोज चौरसिया की तलाश जोरों पर चल रही है। इस ठगी की पुलिस जांच में जुटी है। सारे सबूत और आरोपियों की बरामदगी करने के लिये टीमें लगा दी गई हैं।

अतीक के बेटे की तलाश में वेस्ट यूपी में छापेमारी

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में एसटीएफ मेरठ समेत वेस्ट यूपी में दबिशें दे रही है। नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में रहने वाली अतीक अहमद की बहन के घर भी पुलिस ने पूछताछ की है। उमेश पाल की हत्या के बाद नामजद असद पर पांच लाख का इनाम है। वहीं उसकी तलाश में पुलिस मेरठ में भी ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। अतीक की भवानी नगर में रिश्तेदारी है ऐसे में असद यहां छुप सकता है।

अतीक अहमद के शूटरों और बेटों की तलाश में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में एसटीएफ ने ताबड़तोड़ दबिश दी। मेरठ और नोएडा टीम को पूरा इलाका दिया गया है और बाकी तमाम आॅपरेशन बंद कर दिए गए हैं। इस समय सिर्फ अतीक के शूटरों की तलाश की जा रही है। 300 से ज्यादा मोबाइल नंबर और उनकी बी-पार्टी की जांच पड़ताल की जा रही है। अतीक की बहन की ससुराल है, जहां पर अक्सर माफिया और उसके बेटे आकर रुकते थे। उनके रिश्तेदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है कि असद कहां छुपा हो सकता है।

पुलिस अधिकारियों के पास इनपुट है कि वारदात के बाद अति का बेटा असद और गुड्डू मुस्लिम वेस्ट यूपी की ओर फरार हुए थे। क्योंकि इससे पहले भी अतीक का नामजद बेटा उमर ने भी मेरठ में फरारी काटी थी। मेरठ के भवानी नगर में अतीक का बहनोई डॉक्टर अखलाक रहते हैं। पुलिस ने कई बार डॉक्टर अखलाक से भी इस संबंध में पूछताछ की कि कहीं वारदात करने के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर यहां तो नहीं आए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments