जनवाणी संवाददाता |
बेहट: शिवालिक पर्वतो की श्रृंखलाओं स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। शारदीय नवरात्र के दूसरे नवरात्र पर माता के दरबार में मां के जयकारों से गुंजायमान रहा। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा ने भी शाकंभरी देवी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
रविवार को दूसरे नवरात्र पर शिवालिक घाटी में माता के दरबार में मां के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। उत्तराखंड हरियाणा पंजाब आदि जगह से मां के भक्तों ने मां के दरबार में शीश नवाकर अपनी मन्नतें मांगी। शनिवार की देर शाम जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चनप्पा शाकंभरी देवी मेला परिसर में पहुंचे और उन्होंने मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय पाल सिंह मेला प्रभारी हरेंद्र कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते मास्क सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराएं। इस दौरान थाना मिर्जापुर प्रभारी अमरदीप लाल चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार एसआई रमेश कुमार ऋषिपाल आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।