Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarप्रधानाचार्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित, 50 प्रधानाचार्यों ने लिया भाग

प्रधानाचार्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित, 50 प्रधानाचार्यों ने लिया भाग

- Advertisement -
  • जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में दीप चंद ग्रेन इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित हुआ कार्येक्रम

जनवाणी संवाददाता   |

मुजफ्फरनगर: माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित प्रधानाचार्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन दीप चंद ग्रेन इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में किया गया।कार्यशाला में जिला मुजफ्फरनगर के राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के 50 प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।कार्यशाला का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर गजेन्द्र कुमार व प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

84

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर गजेंद्र कुमार ने कहा कि छात्रों को इस नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आत्मा एवं अंतर्वस्तु से परिचित कराने के लिए लोकप्रिय एवं सरल भाषा में ओरिएंटेशन प्रोग्राम जिले में आयोजित किए जा रहे है ।

84 1

राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक ओर भारतीय समाज के पारंपरिक मूल्य, संस्कृति एवं देशज मेधा को वैश्विक आधुनिकता के साथ ज्ञान एवं शिक्षा जोड़ने की महत्वपूर्ण परियोजना परिकल्पित की है, तो दूसरी ओर मातृभाषा, स्थानीय कौशल एवं लोक विवेक को भारतीय शिक्षा व्यवस्था एवं उससे जुड़े विमर्श में शामिल करने की योजना बनाई है।

प्रधानाचार्य विजय शर्मा द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने समाज के सीमांत पर बसे अनेक सामाजिक समूहों यथा दलित, वंचित जनजातीय, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, महिलाएं सबका समुचित समावेश शिक्षा के माध्यम से करने की कार्ययोजना प्रस्तावित की है।

प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी की जानकारी दी गई ।

प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ,प्रवक्ता विनय यादव , प्रवक्ता नीरज कुमार व प्रवक्ता सोहन पाल ,प्रधानाचार्या राजेश कुमारी द्वारा दीक्षा पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड होने , ट्रेनिंग मॉड्यूल पूर्ण करने , ऑनलाइन क्लास संचालित करने आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई और प्रधानाचार्यो को प्रक्षिशित किया गया। प्रधानाचार्य सुधीर त्यागी , प्रधानाचार्य समुन्द्र सेन ,प्रधानाचार्या कविता गुप्ता ,प्रधानाचार्य सलीम अहमद आदि उपस्थित रहे ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments