जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद उनके चचेरे भाई और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक ट्वीट के जरिए उन पर कटाक्ष किया। मनसे प्रमुख ने कहा, जब कोई सौभाग्य को अपनी उपलब्धि समझ लेता है, तो उसके पतन की यात्रा शुरू हो जाती है। बता दें कि वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे और पार्टी के अधिकतर विधायकों के विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे ने सीएम पद छोड़ दिया था।
राज ठाकरे ने पिछले महीने उद्धव ठाकरे से लाउडस्पीकर के मुद्दे पर अपनी पार्टी (मनसे) के धैर्य की परीक्षा नहीं लेने के लिए कहा था और उन्हें याद दिलाया था कि सत्ता स्थायी नहीं है। उन्होंने कहा था कि कोई भी सत्ता का ताम्रपत्र लेकर नहीं आया है। यहां तक कि आपके पास भी नहीं है, उद्धव ठाकरे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1