Tuesday, September 17, 2024
- Advertisement -

दिल्ली रोड की हकीकत: रूट डायवर्जन…चार घंटे जाम

  • रैपिड के कार्य के कारण परतापुर से लेकर मेट्रो प्लाजा तक हाल बेहाल
  • टीपी नगर थाने के सामने हमेशा लगता है भीषण जाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: निश्चित रूप से आने वाला वक्त क्रांतिधरा के लिये खुशियों की सौगात लाएगा। रैपिड रेल का कार्य जहां तेजी से चल रहा हैं। वहीं, इसके कारण दिल्ली रोड पर वाहनों का निकलना सिरदर्द साबित हो रहा है। परतापुर से लेकर मेट्रो प्लाजा तक आने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। हमेशा जाम और वाहनों के रेलमपेल के कारण एक ओर जहां प्रदूषण बढ़ रहा है। वहीं, दिल्ली रोड से बागपत रोड आने में लोगों का समय खर्च हो रहा है। ऐसे हालात 2023 तक रहने की संभावना जताई जा रही है।

पहली परेशानी

माधवपुरम के सामने से टीपीनगर जाने के लिये धर्मकांटे के सामने का कट खोला गया है। वहीं, टीपीनगर से माधवपुरम आने के लिये हनुमान मंदिर का कट खोला गया है। इन दो कटों के पास एनआरटीसी कंपनी ने दोनों तरफ की सड़क को 50 फीसदी घेर लिया है। इस कारण वाहनों का हमेशा जाम में फंसे रहना आम बात हो गई है। सुबह सात बजे से बारह बजे और शाम चार बजे से लेकर आठ बजे तक इस सड़क से निकलना परेशानी का सबब बन जाता है।

दूसरी परेशानी

शारदा रोड के सामने पुलिस ने छोटा-सा कट बना दिया है। इस कट से निकल कर वाहनों को वहां खड़े ट्रैफिक सिपाही शारदा रोड से निकलने को कहते हैं। मेट्रो का स्टेशन बनने के कारण हमेशा वाहनों का जमावड़ा रहने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। दिल्ली चुंगी चौराहे से लेकर फुटबाल चौराहे के बीच तीन पेट्रोल पंप होने के कारण हमेशा जाम रहना आदत बन गई है। मंगलवार को सुबह से लेकर रात आठ बजे तक जाम के कारण लोग परेशान रहे।

तीसरी परेशानी

टीपीनगर थाने के सामने तिराहे पर दिन भर जाम लगा रहा। दिल्ली रोड से आने वाले भारी वाहन और बागपत की तरफ से आने वाले भारी वाहनों के कारण जाम लगना आम बात हो गई है। फुटबाल चौराहे तक जाने के लिए आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सीटीईटी और टीईटी परीक्षा में क्या है अंतर?

सरकारी नौकरी में सबसे अच्छी कोई नौकरी होती है...

सेल्फ हेल्प बुक्स नया सीखने के लिए करती हैं प्रेरित

राजेंद्र कुमार शर्मा एक स्व-सहायता पुस्तक वह है जो अपने...

धार्मिक शिक्षा

कॉलरिज महान चिंतक थे। उनके जीवन में अध्यात्म का...

चीन पर कभी यकीन नहीं किया जा सकता

लगातार चार साल से चले आ रहे भारत चीन...

आरएसएस के लिए कातर स्थिति

अपनी जात पूछने जैसे अपमान को परे झटककर नेता...
spot_imgspot_img