Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorजिले में निरंतर रूप बढते हुए रिकवरी रेट हुआ 91.9: डीएम

जिले में निरंतर रूप बढते हुए रिकवरी रेट हुआ 91.9: डीएम

- Advertisement -
  • सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 228 बेड खाली
  • 298 बेड के सापेक्ष 70 बेड पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोग

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एल-2 केटेगरी सुविधायुक्त सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध 298 बेड के सापेक्ष 70 बेड पर कोरोना वायरस संक्रमित लोग भर्ती हैं, जबकि 228 बेड खाली है तथा जिले में निरंतर रूप से बढ़ते हुए रिकवरी रेट 91.9 हो गया है।

डीएम रमाकांत पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चेन तोड़ने हेतु प्रत्येक दिन समीक्षा बैठक, ग्रामों सहित अस्पतालों में लगातार दौरा कर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही, साफ सफाई, सेनेटाइजेसन, आक्सीजन की व्यवस्था, बेड की सही जानकारी उपलब्ध कराना, आक्सीजन प्लांट, कोविड हेल्थ डेस्क के माध्यम से आमजन को जागरूक किये जाने, आईसीसी तथा शिकायत, कण्ट्रोल रूम के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण कराया जाना शामिल है।

उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि इस समय रिकवरी रेट बढ़कर 91.9 हो गया है जो कि निरंतर बढ रहा है इसके अतिरिक्त जनपद में कुल सक्रिय केसों की संख्या में निरन्तर कमी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुल पॉजिटिव केस 14312 जिसमें से आज तक 13153 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

इस प्रकार आज तक कुल सक्रिय केस 1063 है। आज प्राप्त कुल कोविड टेस्ट रिपोर्ट 3375 लोगों की प्राप्त हुई, जिसमें से 3294 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव जबकि कोविड पॉजिटिव केसों की संख्या कुल 81 है। इस प्रकार निरंतर सक्रिय केसों की संख्या में कमी आ रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments