Friday, March 29, 2024
HomeNational Newsकारोबारी को बैंक चलाने का लाइसेंस देने का सुझाव आरबीआई का नहीं!

कारोबारी को बैंक चलाने का लाइसेंस देने का सुझाव आरबीआई का नहीं!

- Advertisement -
मुंबई, भाषा: औद्योगिक घरानों को अपना बैंक शुरू करने की अनुमति दिए जाने का सुझाव रिजर्व बैंक का नहीं है। एक आंतरिक समिति ने यह सुझाव दिया है। इस पर और अन्य सुझावों पर केन्द्रीय बैंक सार्वजनिक स्तर पर सुझाव और टिप्पणियां लेने के बाद ही कोई फैसला करेगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को यह कहा।
 रिजर्व बैंक के एक आंतरिक कार्य समूह ने औद्योगिकी घरानों को खुद का बैंक शुरू करने की अनुमति दिए जाने का सुझाव दिया है। समिति के इस सुझाव की तीखी आलोचना हुई है। विशेषज्ञों, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर, डिप्टी गवर्नर और मुख्य आर्थिक सलाहकारों ने इसकी कड़ी आलोचना की है। उनका मानना है कि यदि ऐसा किया गया तो जमाकर्ताओं का धन जोखिम में पड़ जायेगा और कंपनियों को उनके समूह के भीतर से ही कर्ज उपलब्ध होने लगेगा। कार्यसमूह ने 50 हजार कराड़ रुपये से अधिक संपत्ति वाली गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को भी बैंक में परिवर्तित करने पर विचार किए जाने का सुझाव दिया है। समिति ने यह भी कहा है कि भुगतान बैंक को लघु वित्त बैंक में बदलने पर लगने वाला समय भी कम किया जाना चाहिए। आरबीआई की समिति के इन सुझावों को लेकर भी आलोचना झेलनी पड़ी है। दास ने कहा कि विशिष्ट मुद्दों पर जाने से पहले कि मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह आरबीआई के आंतरिक कार्य समूह की रिपोर्ट है। इसे रिजर्व बैंक का विचार अथवा फैसला नहीं माना जाना चाहिए।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments