Wednesday, October 9, 2024
- Advertisement -

सोने के बढ़ते दाम: महिलाओं का रुख आर्टिफिशियल ज्वैलरी की ओर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: करवाचौथ में केवल अब दो दिन शेष बचे हैं, ऐसे में महिलाओं की भीड़ बाजारों में बढ़नी शुरु हो गई है। रविवार को सदर, आबूलेन, लालकुर्ती, सेंट्रल मार्केट, सुभाष बाजार आदि में महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली। महिलाओं ने जहां साड़ियों के साथ मैचिंग चूड़ी सेट बनवाए हैं। वहीं इसबार सोने के दामों में इजाफा होने की वजह महिलाएं साड़ी के साथ आर्टिफिशियल ज्वैलरी सेट खरीदने में भी पीछे नहीं रही है।

बता दें कि करवचौथ पर खास दिखने के लिए महिलाएं कई दिन पहले से तैयारियां शुरु कर देती है। खासतौर पर कैसी साड़ी ली जाए इसे लेकर बाजार में वह न जाने कितनी दुकानें छान मारती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि साड़ी भले ही कितनी शानदार हो पर ज्वैलरी अच्छी न हो तो लुक फीका पड़ जाता है।

इस समय सोने के दाम अधिक होने की वजह से महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वैलरी को अधिक तब्जों दे रही है। रविवार को बाजार में जहां साड़ियों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली वहीं आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखी नई सड़क स्थित परमहंस ज्वैलरी शॉप के संचालक अनिल ने बताया कि इस समय सोने के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से महिलाएं गोल्ड पेटेट ज्वैलरी को अधिक पसंद कर रही है।

इस ज्वैलरी की सबसे खास बात ये है कि इसमें महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक डिजाइन को बाजार में उतारा गया है। आरजी कॉलेज निकट शृंगारिका निहारिका शॉप के संचालक ने बताया कि महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वैलरी की ओर अधिक आकर्षित हो रही है। महिलाओं का कहना है कि ज्वैलरी सोने से कम नहीं खो जाए तो गम नहीं। इसमें भी कुंदन सेट, चोकर सेट, गोल्ड पेटेंट सेट, डिजाइनर कड़े खास है।

बाजार में मौजूद आइटम

  • रिंग 100 से 500
  • कंगन 200 से 300 हजार तक
  • पायल 200 से 400
  • चेन 200 से 500 तक
  • नेकलेस 200 से 1 हजार तक
  • रानी हार 12 सौ से 3 हजार तक
  • कंडी सेट 500 से 2 हजार
  • चोकर सेट 1 हजार से 1500 तक

इनका है कहना

जागृति विहार निवासी मीरा का कहना है कि सोने के दाम अधिक बढ़ गए हैं, लेकिन इस समय आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी एक से एक बढ़कर आ रही है। इसलिए मैंने इसबार साड़ी के मैचिंग की आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीदी है जो सोने जैसा लुक ही दे रही है।

तक्षशिला निवासी शालिनी का कहना है कि साड़ी के साथ चोकर वाला सेट खरीदा है, क्योंकि बिना ज्वैलरी शृंगार अधूरा रहता है। इसलिए सेट के साथ-साथ कंगन भी लिए हैं, जो आकर्षक लग रहे हैं।

ब्यूटी पार्लरों में विशेष ब्यूटी पैकेज की डिमांड

करवाचौथ के करीब आ जाने से ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं की भीड़ जुटना शुरु हो गई है। पार्लरों में इन दिनों विशेष पैकेज की भी डिमांड है। तैयारियों में लगी महिलाएं शृंगार के साथ साथ ब्यूटी पालर में सजने सवरने की बुकिंग शुरू कर चुकी हैं। पिछले काफी महीनों से सूने पड़े पालरों में अब रौनक दिखाई दे रही है।

जिसमें महिलायें फेशियल से लेकर बॉडी पॉलिश तक और मेनिक्योर व पडिक्योर की भी विशेष मांग है। पिछले काफी महिनों से सैलून भी सुने पड़े थे, लेकिन करवाचौथ के कारण अब इनमें रौनक दिखाई दहे रही। महिलायें हेयर कट, कीलीनप, नेल आर्ट आदि सजने सवरने की विधियों के लिए महिलाएं पहुंच रही हैं।

सैलून संचालक भी कोरोना संक्रमण के चलते सवधानिया बरते हुए व कोरोना काल में सुरक्षा नियमो का पालन कर रहे है। बता दें कि स्पेशल पैकेज की रेंज 550 से पांच हजार रुपए तक है। महिलाओं अपने बजट के हिसाब से इन्हें ले भी रही हैं। शहर के छोटे-बड़े सभी ब्यूटी पार्लर हाउस फुल हैं।

ज्वैलरी दुकानों पर रौनक

करवाचौथ के अवसर पर उतारी गई लाइट वेट ज्वैलरी ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रही है। ज्वैलर्स के अनुसार करवा चौथ पर लोग लाइटवेट व स्लीक आभूषण लेना पसंद करते हैं। उनका कहना है कि सोने का रेट बढ़ने से लोगों का रुझान इस तरफ कम हो गया था, लेकिन अब लोग इस तरह की ज्वैलरी की मांग कर रहे हैं। बाजार में इस दौरान दस हजार से लेकर 50 हजार तक की स्लीक ज्वैलरी मिल रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य किया गिरफ्तार

जंगलों में बने शराब के ठेकों पर करते...

जांच में फेल, फिर से बनानी पड़ी सड़क

निगम के अफसरों से लेकर सीएम तक की...

शहर हाईअलर्ट पर, मुंडाली के बवाल में 18 गिरफ्तार

अन्य की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश,...

शहर में जाम के खात्मे को बनेंगे तीन फ्लाईओवर, मिली मंजूरी

दो बाइपास भी बनेंगे, कई जगह फुट ओवरब्रिज...
spot_imgspot_img