Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatसमाज की बुराइयों को दूर करने के लिए नौजवानों को दें संस्कार

समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए नौजवानों को दें संस्कार

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: सर्व विकास संस्थान एवं आर्य वीर दल के द्वारा ढिकाना गांव में चल रहे योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता स्वामी यज्ञ मुनि ने कहा आज का युवा नशा जैसी सामाजिक बुराई के विकार में फंसता जा रहा है। नशा बुद्धि का नाश करता है। नशे को छोड़कर नौजवान पीढ़ी अपने आप को संस्कारित करते हुए तैयार करें।

मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ने कहा महापुरुषों के जीवन की विचारधारा को नौजवान पीढ़ी आत्मसात करते हुए अपने जीवन में लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़े। शिविरों के माध्यम से इन नौजवानों का, बेटियों का निर्माण एक अच्छी पहल है। ऐसे कार्यक्रम पूरे जनपद में गांव-गांव आर्य समाज  द्वारा चलाए जाने चाहिएं।

उन्होंने अपने गांव में भी शिविर आयोजित करने की अपेक्षा की। योगाचार्य धर्मवीर आर्य ने बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार, जूडो कराटे, डंबल, लेजियम, तलवारबाजी एवं पिरामिड का विशेष प्रदर्शन करवाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ रवि शास्त्री ने कहा आज समाज में दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, खेत की मेढ़ पर खूनी संघर्ष, डीजे, शराब आदि बुराइयां बढ़ रही हैं। जिससे समाज का भयंकर पतन हो रहा है।

28 8

आर्य समाज के संपर्क में आने से इस तरह की बुराइयां व्यक्ति में नहीं रहती हैं। इस मौके पर बुजुर्गों, माताओं और नौजवानों ने गांव में शराब बंद करने का खड़े होकर संकल्प लिया। वहीं शिविर में उत्कर्ष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुशील राणा, पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिंह, मास्टर ऋषिपाल, राजवीर सिंह, गिरवर सिंह, बुध सिंह, अमरपाल, सविता आर्या, कुलदीप, आर्य भूषण, सृष्टि आर्या, सुरेश पाल तोमर, मुकेश, योगेंद्र, अनुज, देवेंद्र, रुपेश, विपिन, विनय आर्य आदि थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments