Tuesday, March 19, 2024
HomeUttar Pradesh Newsपदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए 39.35 लाख रुपये स्वीकृत

पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए 39.35 लाख रुपये स्वीकृत

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में चैंम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कृत करने के लिए 39.35 लाख रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि से प्रदेश के 52 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण डा नवनीत सहगल ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि 75वीं सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैपियनशिप में स्वर्ण पद विजेता दिशा भण्डारी तथा 31वीं सीनियर नेशनल वुशू चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता सूरज यादव, छवि, ऋषभ नागर तथा भानू सिंह सहित पांच खिलाड़ियों को दो-दो लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी।

डा सहगल ने बताया कि सीनियर वर्ग में ही नेशनल इक्वेस्टेरियन चैम्पियनशिप में रजत पदक प्राप्त करने वाली दिशा भण्डारी तथा 31वीं सीनियर नेशनल वुशू चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता मनीषा भाटी को 1.50 लाख, कांस्य पदक विजेता नितिन चौधरी, चिन्टू नागर, आयुष त्यागी, मोहित थापा, नेहा कश्यप तथा साक्षी जौहरी को एक लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जायेगें।

इनके अलावा भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने वाली मानसी चामुण्डा को 35 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सीनियर वर्ग के शेष अन्य खिलाड़ी शिवम भारती, सौरभ शर्मा, ऐश्वर्य केसरवानी, मो हाशिम खान तथा नीलेश कुमार को 20 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया जायेगा।

इसी प्रकार वर्ष 2022 में केरल में आयोजित जूनियर वर्ग में 21वीं बालिका वुशू चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेताओं को एक-एक लाख रुपये, रजत पद विजेताओं को 75-75 हजार, तथा कास्य पदक विजेताओं को 50-50 हजार रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। लखनऊ में आयोजित 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले श्री ओम यादव को 50 हजार की धनराशि प्रदान की जायेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments