Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatठंड के चलते 12 दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल

ठंड के चलते 12 दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल

- Advertisement -
  • कड़ाके की ठंड को लेकर डीएम ने 7 जनवरी तक किया अवकाश
  • कक्षा एक से 12वीं तक रहेगा अवकाश, खोलने पर होगी कार्रवाई
  • परिषदीय स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कड़ाके की ठंड के चलते डीएम राज कमल यादव ने सात जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया है। कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश रहेगा। निर्देश दिए कि अवकाश का सख्ती से पालन कराया जाए। अगर कोई विद्यालय खुलता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उधर, परिषदीय  स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

सोमवार को ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हाड़ कंपाने वाली ठंड में बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे थे। सुबह ठंड में बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा था। ठंड को देखते हुए डीएम राज कमल यादव ने कक्षा एक से 12वीं तक की सात जनवरी तक छुट्टी कर दी है। उन्होंने 12 दिनों का अवकाश घोषित करते हुए निर्देश दिए कि बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई आदि सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

अगर कहीं प्री बोर्ड, प्रयोगात्मक या अन्य किसी प्रकार की परीक्षाएं चल रही है तो वह यथावत चलेंगी। अगर अपरिहार्य स्थिति में विद्यालय खोला जाता है तो सुबह 9 बजे खोला जाए। उन्होंने डीआईओएस व बीएसए को निर्देश दिए कि आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाए। अगर कहीं आदेशों का उल्लंघन होता है तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाए। उधर, बीएसए कीर्ति ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। सात जनवरी तक डीएम के निर्देश पर अवकाश है। इसके अलावा 14 जनवरी तक शासनादेश के अनुसार अवकाश है। इसलिए 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments