Thursday, July 10, 2025
- Advertisement -

चार ब्लॉक में लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

  • ब्लॉकवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे मॉडलों को किया गया पुरस्कृत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी के निर्देशन में जनपद के कुल 12 विकास खंडों एवं दो नगर क्षेत्रों में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन के दौरान शनिवार को प्रथम चरण में चार विकास खंड मेरठ नगर, रजपुरा, मेरठ ग्रामीण एवं जानी में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों की ओर से बनाए गए मॉडलों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। नगर मेरठ में 26, विकास खंड रजपुरा में 30, विकास खंड जानी 33 तथा मेरठ ग्रामीण में 17 उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

इन प्रदर्शनियों में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडलों में सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण, ठपक सिंचाई पद्वति, वायु दाब, जेसीवी, संवाहन धारा, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, वाटर डिस्पेंसर स्वसन तंत्र पाचन तंत्र, उर्त्सजन तत्र, उपग्रह प्रक्षेपण, पोषण तंत्र, सोलर वाटर हीटर, सोलर कूकर, सोलर लाइट, पवन चक्की, ज्वालामुखी, इत्यादि विषयों पर फोकस किया गया।

समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नगर मेरठ में निर्णायक मंडल में मंजीत कोर डायट मवाना, दीपक शर्मा सहायक अध्यापक एनएएस इंटर कॉलेज एवं डा. विपिन जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता उपस्थित रहे। विकास खंड रजपुरा में नीरज चंन्द्रा स.अ. डीएन इंटर कालेज, पूनम गर्ग डायट मवाना एवं मयंक मिश्रा जिला समन्वयक बालिका शिक्षा उपस्थित रहे।

विकास खंड मेरठ ग्रामीण में गौरव त्यागी प्रवक्ता डायट, बबीता स.अ. रा.इ.का. कायस्थ बड्डा, हरेन्द्र शर्मा जिला समन्वयक निर्माण उपस्थित रहे। एवं विकास खंड जानी में रश्मि अहलावत जिला समन्वयक प्रशिक्षण, प्रिंस जोन स.अ. सेन्ट जोजफ इंटर कॉलेज मेरठ एवं अमित डायट मवाना उपस्थित रहे।

इन मॉडलों को किया गया पुरस्कृत

ब्लॉक रजपुरा: उ.प्रा.वि. कमालपुर का मॉडल रदरफोर्ड का नाभिकीय सिद्धान्त प्रथम, उ.प्रा.वि. समयपुर का मॉडल जीएसएलवी सेटेलाइट लॉन्चर द्वितीय तथा उ.प्रा.वि. पबला का मॉडल सूर्य एवं चंद ग्रहण तृतीय स्थान।

ब्लॉक जानी: उ.प्रा.वि. भूपगढ़ी व खानपुर का मॉडल ठपक सिचाई पद्धति प्रथम, प्रा.वि. किशोरी का मॉडल रंग वियोजन द्वितीय एवं उ.प्रा.वि. काजमाबाद गून का मॉडल प्रकाश संश्लेषण तृतीय स्थान।

ब्लॉक मेरठ नगर: उ.प्रा.वि. पठानपुरा का मॉडल वायलैस चार्जर प्रथम, उ.प्रा.वि. शोभापुर का मॉडल कूलर द्वितीय और केजीबीवी का मॉडल ठोस द्रव एवं गैस तृतीय स्थान।

ब्लॉक मेरठ ग्रामीण: उ.प्रा.वि. मोहिदीनपुर का थ्री डी होलोग्राम प्रोजेक्टर प्रथम, उ.प्रा.वि. महरौली का मॉडल गति के प्रकार द्वितीय और उ.प्रा.वि. कायस्थ गावड़ी का मॉडल चारे की मशीन ऊर्जा रूपान्तरण तृतीय स्थान।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img