Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsसोने की चमक में आया निखार, 60 हजारी हुआ गोल्ड

सोने की चमक में आया निखार, 60 हजारी हुआ गोल्ड

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को सोने की कीमत पहली बार उछाल आया है। अब सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर पांच अप्रैल की डिलीवरी वाला सोना करीब 970 रुपये यानी 1.61 फीसदी की तेजी के साथ 60,338 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले एमसीएक्स पर इसका ऑलटाइम हाई 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

गोल्ड को सुरक्षित माना जाता है। मौजूदा फाइनेंशियल और इकॉनमिक परिस्थितियों में इसमें काफी तेजी आई है। आने वाले दिनों में यह 64,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की इस हफ्ते होने वाले मीटिंग को अहम माना जा रहा है। इसके बाद ही गोल्ड का रास्ता तय होगा।

मेहता इक्विटीज के कमोडिटीज राहुल कलांत्री ने कहा कि गोल्ड सुरक्षित निवेश है। अभी सोने के चमकने के लिए माकूल फाइनेंशियल और इकॉनमिक परिस्थिति है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत 2,185 डॉलर प्रति ओंस (28.34 ग्राम) तक जा सकती है। घरेलू स्तर पर इसकी कीमत 64,000 रुपये तक पहुंच सकती है। सिलिकॉन वैली बैंक और दूसरे बैंकों के डूबने से शुरू हुए बैंकिंग संकट के कारण निवेशक ने गोल्ड का रुख किया है।

अमेरिकी बॉन्ड रेट्स में काफी कमजोरी आई है और डॉलर इंडेक्स भी गिरा है। यह सोने के लिए अनुकूल परिस्थिति है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 22 मार्च को बैठक होनी है। इसके पॉलिसी आउटकम से सोने की आगे की राह
तय होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
6
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments