- आग लगने के वार्ड में भर्ती मरीजों में मची अफरा-तफरी, आग पर पाया काबू
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: जिला संयुक्त चिकित्सालय के कोविड वार्ड में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने से वार्ड में भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। सीओ व दमकल कर्मियों ने आग पर बामुश्किल काबू पाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जिला संयुक्त चिकित्सालय में कोविड-19 को देखते हुए वार्ड बनाया गया है। जिसमें रविवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। वार्ड में आग लगने से वहां भर्ती मरीजों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद स्टाफ व अन्य लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, दमकलकर्मी आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर बामुश्किल काबू पाया। पुलिस के मुताबिक आग लगने से कोई जान की हानि नही हुई। सीओ सिटी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसपी सिटी लक्ष्मी निवासी मिश्रा ने बताया कि कोविड वार्ड में आग की सूचना पर सीओ सिटी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। किसी भी तरह की कोई जन हानि नही हुई है।