- एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च, पुलिस के बूटों की आवाज सुनसान पड़ी गलियों में गूंज रही
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: पलड़ा गांव में विशु की हत्या के बाद गांव में तनाव बरकरार है। पुलिस और पीएसी की तैनाती के बाद भी गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस पर पीड़ित पक्ष का दबाव बढ़ता जा रहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार करो। हालांकि एसएसपी ने दावा किया था कि चार आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं,
लेकिन ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। विशु हत्याकांड से क्षुब्ध ग्रामीणों ने आक्रोशित आरोपियों के घरों में आग लगा दी थी। वहीं, खेतों में खड़ी गेहंू व गन्ने की फसलों को भी आग के हवाले कर दिया गया था। वहीं, एसएसपी ने तनाव के मद्देनजर गांव में फ्लैग मार्च निकाला।
रविवार शाम स्कूल में साथियों के साथ बैठे विशु को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी। सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए जाते समय आक्रोशित भीड़ ने आरोपी पक्ष के लोगों के तीन घरों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी थी तथा गेहूं व गन्ने की फसल को भी आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सोमवार रात को गांव में तनाव पूर्ण स्थिति रही।
गलियों में छाया रहा सन्नाटा
घटना के पश्चात तीसरे दिन भी जो लोग अपने जरूरी काम से ही बाहर निकले। अन्यथा गलियों में सन्नाटा पसरा रहा और अधिकांश लोग घरों में ही कैद रहे।
14 प्वाइंटों पर तैनात पुलिस
पलड़ा गांव मे घटना के पश्चात एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देशानुसार 12 प्वाइंट चिन्हित कर पुलिस बल तैनात किया गया। जिस पर मंगलवार को उन्होंने दो प्वाइंट और बढ़ाते हुए 14 स्थानों पर पुलिस तैनात की है। धार्मिकस्थलों पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैै। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस रात भर लगातार गांव में गश्त करती रहे। वहीं, संदिग्ध लोगों से पूछताछ करें तथा समस्त जानकारी लें।
सुरक्षा के लिए मिले ग्रामीण
पलड़ा गांव में हुई घटना से आरोपियों के घरों पर जो तोड़फोड़ की है। उनकी सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए अरशद, इलियास, अतीक अहमद, सउद आदि भी एसएसपी से मिले। उनका कहना है कि रमजान का महीना चल रहा है उन्हे सामान आदि भी लाना पड़ता है।
फ्लैग मार्च निकाला
स्ुारक्षा की दृष्टि से एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार को भी गांव में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। वहीं पीड़ित परिवार के घर भी पहुंचे।
विद्यालय में पीएसी ने डाला डेरा
प्राथमिक विद्यालय मे पीएसी ने डेरा डाल दिया है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम मवाना अखिलेश यादव व एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ आशीष शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी गांव मे ही कैंप किये हुए हैं।
होली में हुए बवाल के वीडियो से मची सनसनी
मेरठ: हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पडला गांव में होली रंग वाले दिन कुछ लोगों ने विशेष संप्रदाय के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया था। उस वक्त गांव के लोगों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर एक घर पर पथराव किया था। होली वाले दिन की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जिसमें एक युवक व कुछ ग्रामीण गांव में विशेष संप्रदाय के लोगों को पीटते नजर आ रहे हैं। मारपीट का वीडियो देखकर ग्रामीणों ने मौजूदा पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया है। अगर पुलिस उस दिन की घटना पर गंभीरता से कार्रवाई करती तो पलड़ा में यह बवाल नहीं होता। पलड़ा गांव में होली वाले दिन का बवाल मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ है।
जिसमें कुछ लोग गांव के एक विशेष संप्रदाय पर लाठी-डंडों से हमला कर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मारपीट की इस घटना में सहारनपुर में तैनात एक सिपाही ने भी मारपीट की थी। ग्रामीणों ने बताया कि अगर थाना हस्तिनापुर पुलिस समय रहते सही धाराओं में कार्रवाई करती तो यह बवाल नहीं होता। हस्तिनापुर एसओ बच्चू सिंह ने तनाव न बढ़े इसलिये मारपीट करने वालों पर गंभीर कार्रवाई नहीं की।
बल्कि 151 की धारा में कार्रवाई की। वीडियो में लाठी से मारपीट करने वाला युवक वही बताया जा रहा है। जिसकी रविवार शाम को एक सरकारी स्कूल में बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने हत्या कर दी। एसएसपी आॅफिस पहुंचे ग्रामीणों क ा कहना है कि विशु की हत्या और बवाल के लिए साफतौर पर हस्तिनापुर थाना प्रभारी बच्चू सिंह और सीओ मवाना आशीष शर्मा जिम्मेदार है।
प्रधान की पत्नी बोली-चुनावी रंजिश में फंसाया पति को
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलड़ा प्रधान की पत्नी और परिवार के तमाम लोग पुलिस आॅफिस पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधान और उनका परिवार घटना वाले दिन एक सगाई समारोह में शामिल होने गया था। वह शाम के वक्त घर लौटा था। जबकि प्रधान और उनका परिवार घटना के वक्त सीसीटीवी कैमरे में घर में मौजूद था। प्रधान को चुनावी रंजिशन नामजद कराया जा रहा है।
पलड़ा गांव प्रधान गजेन्द्र उर्फ बबलू की पत्नी बबली परिजनों के साथ मंगलवार पुलिस आॅफिस पर एसएसपी से मिलने पहुंची। एसएसपी के आॅफिस में न मिलने पर उन्होंने बताया कि गांव में निशु उर्फ विशु पुत्र रामवीर की अज्ञात व्यक्तियों ने रविवार को गांव के सरकारी स्कूल में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हस्तिनापुर पुलिस ने उसके पति प्रधान गजेन्द्र को हिरासत में लिया है।
बबली ने बताया कि उसके पति को प्रधानी चुनावी रंजिश के चलते फंसाया जा रहा है। जबकि वह रविवार को परिवार सहित ग्राम सिसौली में एक सगाई समारोह में शामिल होने गए थे। उसके बाद वह लावड़ के पास गांव खनौदा में गए। शाम को करीब छह बजकर 15 मिनट पर अपने घर पर आ गए थे। पूरा परिवार घर में सीसीटीवी कैमरों के सामने मौजूद था। उन्हें पूर्व प्रधान चुनावी रंजिश के चलते हत्या के केस में फंसवाना चाहता है। प्रधान पत्नी ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच कर निर्दोष पति को छोड़ने की मांग की है।