जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रक्षाबंधन पवित्र पर्व के मौके पर कैम्पस के छात्र नेता विनीत चपराना अपने साथियों सहित सुबह से ही चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के बाहर कैदियों को राखी बांधने आई महिलाओं की मदद करने में जुटे रहे। कोरोना के मद्देनजर इस बार शासन की ओर से कैदियों से मुलाकत के नियमों में बदलाव हुए हैं। लेकिन, कोरोना रिपोर्ट की भी अनिवार्यता है। फिर भी जेल प्रशासन की ओर से आज रक्षाबंधन के लिए हर संभव मदद दिलाने का प्रयास जेलर द्वारा किया गया, जिसकी छात्रों ने सराहना की।
हालांकि गाइडलाइन को देखते हुए महिलाओं को खूब परेशानी का सामना करना पड़ा।कारागार के बाहर हंगामा बढ़ता देख छात्र नेता विनीत चपराना ने जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर कोरोना रिपोर्ट की अनिवार्यता के चलते कारागार के बाहर देहात से आई महिलाओं की परेशानी से भी अवगत कराया।
छात्र नेता विनीत चपराना की तरफ से कैदियों से मुलाकात के लिए आई महिलाओं के लिए खाने पीने की सामग्री भी वितरित की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से फिरोज ठाकुर, आमिर तोमर, जुबैर राजपूत, पाटू तोमर, शाहिद एडवोकेट, प्रमोद शेरगढ़ी और अन्य लोग भी मौजूद रहे।