Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

सपा विधायक फिर बोलेंगे न्यूटिमा के खिलाफ हल्ला

  • न्यूटिमा पर प्रशासन क्या कर रहा कार्रवाई, उसका किया जा रहा इंतजार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: न्यूटिमा के खिलाफ सपा विधायक अतुल प्रधान हल्ला बोल जारी रखेंगे। न्यूटिमा पर प्रशासन क्या कार्रवाई कर रहा हैं, उसका इंतजार किया जा रहा हैं। कार्रवाई नहीं होने की दशा में सपा विधायक अतुल प्रधान आगामी चार दिसंबर को फिर से न्यूटिमा के खिलाफ धरने पर बैठेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। सपा विधायक ने अस्पताल में पार्किंग नहीं होना। बेसमेंट में पार्किंग मानचित्र में दर्शायी गयी हैं, लेकिन मौके पर बेसमेंट में मरीजों के लिए वार्ड बनाये गए हैं।

जो आरोप सपा विधायक ने लगाये है, वो पहले भी न्यूटिमा पर लग चुके हैं। मरीज को चिकित्सा सुविधा तो पूरी मिलती नहीं हैं और बिल लंबा चौड़ा बना दिया जाता हैं। पहले भी कई बार न्यूटिमा में मरीज के तीमारदार तोड़फोड़ कर चुके हैं। न्यूटिमा, मेरठ विकास प्राधिकरण के नार्मस पूरे नहीं करता हैं, फिर उस पर सील की कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही हैं? ऊपर की मंजिल का मानचित्र स्वीकृति को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

02 18

सपा विधायक का कहना है कि जब अस्पताल के पास पार्किंग ही नहीं है तो फिर मानचित्र कैसे स्वीकृत कर दिया गया? ये बड़ा सवाल हैं। पार्किंग है नहीं, फिर भी प्राधिकरण वीसी मानचित्र निरस्त नहीं कर रहे हैं। इस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होनी चाहिए, मगर अभी प्राधिकरण ने इस तरफ कोई कदम नहीं उठाया हैं। इस प्रकरण को लेकर सपा विधायक कमिश्नर से भी मिल थे तथा इसमें कार्रवाई करने की मांग की थी, मगर अभी जांच के नाम पर ये प्रकरण ठंडे बस्ते में डाल दिया गया हैं।

वैक्सीन से बिगड़ी मासूम की हालात, हंगामा

लिसाड़ीगेट थाना के अहमद नगर स्थित नूर पब्लिक स्कूल में लगाए गए स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीनेशन कैंप में लगी वैक्सीन से एक मासूम की हालत बिगड़ गयी। उसको होप नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना को लेकर बच्चे का एक रिश्तेदार करीब आधा दर्जन युवकों को लेकर नूर पब्लिक स्कूल पहुंच गया और प्रधानाचार्या व उनके पति पर हमला बोल दिया। दोनों घायल हो गए। प्रधानाचार्या ने आरोपी के खिलाफ थाना लिसाड़गेट पर तहरीर दी है।

थाने पहुंची प्रधानाचार्या रिहाना पत्नी तसलीम निवासी करम अली थाना कोतवाली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनके स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में एक बच्चे जुनैद को उसके पिता उस्मान वैक्सीन लगवाने के लिए आए थे। इस बच्चे को वैक्सीन रिएक्शन कर गयी। जुनैद के परिजनों की ओर से किसी प्रकार के आरोप नहीं लगाए गए हैं,

लेकिन उनका एक रिश्तेदार रिजवान व फरमान करीब आधा दर्जन लोगों को लेकर दोपहर बाद स्कूल में आ धमके। उन्होंने आते ही गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। प्रधानाचार्या ने बताया कि जब उनके पति मदद को आए तो हमलावरों ने उनको भी बुरी तरह पीटा। इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार ने मामले की जांच की बात कही है। वहीं, दूसरी ओर पता चला है कि जुनैद की हालत नाजुक बनी हुई है। उसको वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित होप नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के...

Baghpat News: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों का धरना, प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता | बागपत: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में...
spot_imgspot_img