Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurमंडल में चलेगा विशेष सेनिटाइजेशन और स्वच्छता अभियान

मंडल में चलेगा विशेष सेनिटाइजेशन और स्वच्छता अभियान

- Advertisement -
  • शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक साप्ताहिक बंदी
  • मास्क ने पहनने वालों पर लगेगा 10 हजार तक का जुर्माना

जनवाणी ब्यूरो |

सहारनपुर: मंडलायुक्त एवी राजमौलि ने कहा कि मंडल में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत शनिवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक साप्ताहिक बंदी होगी। उन्होंने कहा कि बंदी के दौरान केवल आपातकालीन सुविधाएं ही चालू रहेंगी।

उन्होंने कहा कि टैस्टिंग, और ट्रीटमेंट की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। उन्होंने मंडल के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बन्दी का सख्ती से पालन कराया जाए। कहा है कि इस 35 घण्टे की साप्ताहिक बन्दी में विशेष स्वच्छता, सेनिटाइजेशन और फॉगिंग अभियान चलाया जायेगा।

एवी राजमौलि आज अपने कैम्प कार्यालय में वर्चुअल बैठक के माध्यम से मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षक को कोविड-19 नियमों के अनुपालन में शासन के निदेर्शों के बाद समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मास्क न पहनने वाले व्यक्ति के विरुद्ध पहली बार में एक हजार तथा दूसरी बार में 10 हजार रुपए का जुमार्ना किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने मण्डल के सभी मुख्य चिक्त्सिाधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में बैड की संख्या बढाने के साथ-साथ आॅक्सीजन तथा जीवन रक्षक दवाईयों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि कोविड अस्पतालों तथा इंटीग्रेडिट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सैन्टर को और अधिक क्रियाशील किया जाए जिससे कम से कम समय में कोरोना संक्रमित मरीज को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।

उन्होने कहा कि अस्पतालों में आपातकालीन तथा आवश्यक सुविधाओं पर अधिक ध्यान दिया जाए। मंडलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल कॉलेज के प्राचर्य को भी निर्देश दिए कि टेस्टिंग के बाद तत्काल रिपोर्ट की जानकारी दी जाए।

वर्चुअल बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन) डी.पीं.सिंह, जिलाधिकारी, सहारनपुर अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर सेल्वा कुमारी जे, शामली जसजीत कौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चनप्पा, मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव, शामली सुकिर्ति माधव, अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments