- पंचायत चुनाव के मद्देनजर माना जा रहा है अजय लल्लू का दौरा परखेंगे संगठन का दमखम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू 21 दिसंबर को मेरठ आ रहे हैं। माना जा रहा है कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर संगठन का दमखम परखने के लिए यहां आ रहे हैं। हालांकि संगठन की जो हालत मेरठ में पंचायत चुनावों को देखते हुए है नजर आती है। उसके चलते किसी चमत्कार की उम्मीद कम ही है।
उसका प्रमाण एमएलसी के चुनाव हैं। एलएलसी के चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा तक करने की जरूरत संगठन ने नहीं समझी। यहां तक कि कोई चर्चा तक नहीं। एमएलसी चुनाव में मिली कारारी हार के क्या कारण रहे। जबकि इसके इतर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी 60 हजार वोट बनवाने का दावा करते थे। तो क्या यह मान लिया जाए कि जो वोट पार्टी प्रत्याशी ने बनवायी थीं, उन्हें बूथ तक पहुंचाने तक का काम मेरठी संगठन का नहीं।
इसको देखते हुए ही पंचायत चुनाव में संगठन के संभावित प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा कता है। वहीं, दूसरी ओर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी मेरठ जिला डा. शोएब एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने 21 दिसंबर को होने वाले प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू 21 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे रजपुरा ब्लॉक की न्याय पंचायत मऊखास के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद मेरठ ब्लॉक के सोलाना गांव में इटायरा न्याय पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश सचिव ने जिला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता गणों के साथ बैठकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, महेंद्र शर्मा, पंडित नवनीत नागर, अनिल शर्मा, सलीम पठान, गोलू, तेजपाल डाबका, मनजीत सिंह कोछड़, कमल जायसवाल, नितीश भारद्वाज, सूर्यांश तोमर, नफीस सैफी आदि मौजूद रहे।