Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorहोली खेलते समय दो पक्षों में में चले पत्थर, तीन गिरफ्तार

होली खेलते समय दो पक्षों में में चले पत्थर, तीन गिरफ्तार

- Advertisement -
  • दूसरे पक्ष के बैनर फट जाने से हआ विवाद

जनवाणी संवाददाता |

स्योहारा/बिजनौर: थाना स्योहारा क्षेत्र के मोहल्ला तकीसराय में होली खेलते समय दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसकों समझौता करा दिया। रात में दोनों पक्षों में पुन: विवाद में पत्थर चले, जिसमें दोनों पक्षों के सामान्य चोटे आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला तकीसराय में नकुल उम्र 26 वर्ष पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मौहल्ला तकीसराय से होली खेलते समय इमरान पुत्र अहसान निवासी मौहल्ला तकीसराय की दुकान पर लगा इमरान प्रिंटिंग प्रेस का बैनर फट गया था।

जिस पर इमरान पक्ष के लोगों के ऐतराज करने पर कुछ लोगो ने दोनों पक्षों का समझौता करा दिया तथा नकुल पक्ष को नुकसान की भरपाई के लिए एक हजार रुपए इमरान को देने के लिए कहा गया। रात को इसी बात को लेकर दोनों पक्षो में पुन: विवाद हुआ तथा दोनों पक्ष की तरफ से पत्थर चले।

जिसमें प्रथम पक्ष के नकुल, कमलेश उम्र 50 वर्ष पत्नी चन्द्रपाल सिंह व निपेन्द्र पुत्र खुशीराम निवासीगण मौहल्ला तकीसराय व द्वितीय पक्ष के फैजान उम्र 25 वर्ष पुत्र अहसान निवासी मौहल्ला तकीसराय को सामान्य चोटें आई।

एसपी डा धर्मवीर सिंह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी धामपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। अर्जुन सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मौहलला तकीसराय की तहरीर पर बनाम मौहम्मद अदीम व सात के खिलाफ पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण अदीम पुत्र मौहम्मद नदीम निवासी तकीसराय, मौहम्मद अशरफ पुत्र मौहम्मद खिलाफत हुसैन निवासी नवादा चुंगी ठाकुरद्वारा रोड़, अदनान पुत्र अहसान अली निवासी मौहल्ला मिल्कियान कस्बा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अन्य अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments