Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliसफेद पट्टी के बाहर नहीं आएंगे रेहड़ी पटरी विक्रेता

सफेद पट्टी के बाहर नहीं आएंगे रेहड़ी पटरी विक्रेता

- Advertisement -
  • अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
  • सड़क पर वाहन पार्किंग पर होगी चस्पा चालान कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: सोमवार को एसडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह व सीओ सिटी जितेंद्र सिंह ने नगर पालिका परिषद शामली स​भागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने पर सुझाव मांगे। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है|

इसलिए नगर पालिका कहीं पर पार्किंग की व्यवस्था करे। पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की बहुत सी खामियां गिनाने के साथ ही ठेली रेहडी पटरी वाले, ई-रिक्शा आदि को जाम का कारण बताया। अधिकारियों ने कहा नाली व काली सड़क के बीच सफेद पट्टी बनाकर सीमा का निर्धारण किया जाएगा।

ठेली वाले उक्त सीमा के अंदर ही रहेंगे। दुकानदार भी अपना सामान नाली के बाहर नहीं निकालेंगे। इसके अलावा सीओ सिटी जितेंद्र सिंह ने कहा सड़क पर वाहन खड़े कर खरीदारी करने वालों के कारण जाम की स्थिति बन जाती है ऐसे लोगों के खिलाफ चस्पा चालान की कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments