Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeकोरोना महामारी में जान गंवा चुके लोगों को शिक्षकों ने रक्तदान कर...

कोरोना महामारी में जान गंवा चुके लोगों को शिक्षकों ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: आज सोमवार को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद हरिद्वार द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर- 11 गणेशपुर रुड़की में कोरोना संक्रमण काल मे जान गवा चुके लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरिद्वार विद्या शंकर चतुर्वेदी, उप शिक्षा अधिकारी रुड़की श्रीकांत पुरोहित, उप शिक्षा भगवानपुर कुंदन सिंह, जिला अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरिद्वार अशोक चौहान पार्षद पूर्वावली श्रीमती नीतू शर्मा ने फीता काटकर किया।

रक्तदान शिविर हेतु रक्त बैंक प्रभारी डॉ रजत सैनी, पवन कश्यप, श्रीमती अंजुम श्रीमती मीना राणा, विश्वदीप, पुष्पेंद्र, जितेंद्र की देखरेख में कोविड-19 के नियमो के तहत संचालित हुआ।

रक्तदान शिविर में रुड़की मेयर गौरव गोयल ,सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कांत भट्ट भी उपस्थित रहें। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया और उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की प्रशंसा कर शिक्षकों को समाज का दर्पण और आदर्श बताया। रक्तदान शिविर की कई स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा भी प्रशंसा की गई और शिक्षकों के इस कार्य की सराहना की।

रक्तदान शिविर में 50 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया कुछ व्यक्ति ब्लड प्रेशर आदि की समस्या के कारण गद्दार नहीं कर पाए।

इस अवसर पर विनोद शर्मा, मांगेराम अमर सिंह, पवन कुमार, बाबूराम अजीत, रजनीश कुमार, श्रुति यादव, प्रदीप त्यागी, प्रदीप बिष्ट, हेमेंद्र भाटिया, उमेश भट्ट, शिवम, पवन सीमा राठी आनंद गैरोला ब्रजमोहन मौर्य अरविंद कुमार अंकुर जैन आदि ने रक्तदान किया कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र चौधरी, राजवीर नागर, प्रवीण कपिल, मनमोहन शर्मा, राजीव शर्मा, प्रवीण चौधरी, उमारानी किशोर जुयाल, मुकेश चौहान, अरुण कुमार, राजेंद्र कुमार सैनी ने सराहनीय योगदान दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments