Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutप्रशासन ने तैयार किया चुनाव का एक्शन प्लान

प्रशासन ने तैयार किया चुनाव का एक्शन प्लान

- Advertisement -
  • एसडीएम ने तहसील में अधिकारियों के साथ की मीटिंग, मतगणना को लेकर अधिकारियों संग किया मंथन

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: अधिकारी मतदान और मतगणना को लेकर पूरी तरह कमर कसे हुए हैं। समय के अभाव को देखते हुए प्रशासन सकुशल मतदान कराने के साथ ही मतगणना की एक्शन प्लान भी तैयार करने में लगा है। रविवार को एसडीएम पीपी राठौर ने तहसील में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें सकुशल मतदान कराने और मतगणना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सभी निकाय के लिए टेबल मैनेजमेंट किया गया।

आगामी 11 मई को द्वितीय चरण की मतगणना होनी है। इसके दूसरे दिन यानी 13 मई को मतगणना की जानी है। यानी मतदान के बाद अधिकारियों को मतगणना की तैयारी करने का समय नहीं मिलेगा। यही कारण है कि अधिकारी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के साथ ही मतगणना की योजना पर भी जोर दे रहे हैं। एक साथ दोनों काम कराने के लिए योजना तैयार की जा रही है।

इसी क्रम में रविवार को एसडीएम पीपी राठौर ने सरधना, करनावल, हर्रा, खिवाई, लावड़ व दौराला निकाय को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। बताया गया कि सरधना के संत चार्ल्स इंटर कॉलेज परिसर में मतगणना की व्यवस्था की गई है। यहीं पर कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां बैलेट बॉक्स रखे जाएंगे। कहा कि निष्पक्ष तरीके से शांति पूर्ण मतदान और मतगणना कराना हमारा उद्देश्य है। मीटिंग में मतगणना को लेकर टेबल व्यवस्था तैयार की गई।

चुनाव पर्यवेक्षक ने प्रत्याशियों के साथ की मीटिंग

रविवार को सरधना तहसील में चुनाव पर्यवेक्षक ने क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों ाके आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुए गाइड लाइन से अवगत कराया। कहा कि कोई भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करने की कोशिश नहीं करे। मतदाताओं को प्रलोभन देकर बहकाने का काम न करे। यदि किसी प्रत्याशी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रत्याशियों ने अधिकारियों को कानून दायरे में रहकर चुनाव लड़ने का आश्वासन दिया।

चुनाव पर्यवेक्षक कंचन शरण ने प्रत्याशियों को आचार संहिता की गाइड लाइन से अवगत कराया। बताया कि अध्यक्ष और सदस्य पद के प्रत्याशी चुनाव में कितनी रकम खर्च कर सकते हैं। साथ ही बताया कि सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव कार्यालय या सभा नहीं होगी। कोई भी प्रत्याशी वोटरों को उपहार, पैसे या शराब देकर लुभाने की कोशिश नहीं करेगा। सभी प्रत्याशी आचार संहिता का पालन करेंगे।

27 7

प्रत्याशी तय करेंगे कि उनके समर्थक भी कानून का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे। चुनावी सभा में कोई भी धार्मिक या भड़काऊ नारेबाजी अथवा बयानबाजी नहीं करेगा। यदि किसी ने भी आचार संहिता का उल्लंघन करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रत्याशियों ने अधिकारियों को कानून के दायरे में रहकर चुनाव लड़ने का वादा किया। इस मौके पर एडीएम ई अमित कुमार, एसडीएम पीपी राठौर, तहसीलदार नटवर सिंह आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।

किठौर के प्रत्याशियों की जुलूस जनसभा की अनुमति निरस्त

किठौर: किठौर निकाय चुनाव पर खुफिया विभाग के इनपुट ने प्रशासन चैकन्ना कर दिया। बसपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशियों में सीधे मुकाबले के साथ तनाव और विवाद के अंदेशे की भनक पर मीटिंग करने पहुंची सीओ के सामने ही दोनों प्रत्याशी पतियों में प्रचार अनुमति को लेकर गहमागहमी की नौबत आ गई। सीओ ने इंस्पेक्टर को दोनों पक्षों की अनुमति निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि किठौर में बसपा से पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली की पुत्रवधू निवर्तमान चेयरपर्सन नाविद सलमान और सपा गठबंधन से रालोद जिलाध्यक्ष/पूर्व चेयरमैन मतलूब अहमद गौड़ की पत्नी रिहाना चुनाव मैदान में हैं। भाजपा से मुमताज राशिद और कांग्रेस से शमा सरताज किस्मत आजमा रही हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला नाविद सलमान और रिहाना मतलूब के बीच ही माना जा रहा है।

इस बीच खुफिया विभाग को मतलूब और मुनकाद पक्ष के बीच तनाव और विवाद के इनपुट मिले। जिस पर रविवार को सीओ रुपाली राय ने किठौर, शाहजहांपुर के प्रत्याशियों के साथ थाने में बैठक कर साफ कहा कि पुलिस प्रत्याशियों को बेवजह परेशान करने से बच रही है। लेकिन दोनों नगरों में प्रत्याशी अचार संहिता के उल्लंघन से बाज नही आ रहे हैं। कहा कि किठौर का चुनाव अति संवेदनशील होने के इनपुट भी मिले हैं। उन्होंने चेतावनी पूर्ण लहजे में कहा कि चुनाव आपसी सौहार्द से आचार संहिता के दायरे में लड़ा जाए।

इस दौरान इंस्पेक्टर विनय कुमार ने सोमवार को मतलूब और मुनकाद पक्षों की एक ही रुट पर होने वाले जुलूस व जनसभाओं पर चर्चा शुरू की तो मतलूब व सलमान अपनी अनुमति दिखाने लगे। इंस्पेक्टर ने एक समय पर एक मोहल्ले में चुनावी कार्यक्रम कराने से मना किया तो दोनों पूर्व में हो चुके एक-दूसरे के प्रोग्राम का हवाला देने लगे। गहमागहमी होती देख देख सीओ ने इंस्पेक्टर को रविवार से मंगलवार तक दोनों पक्षों की समस्त अनुमति निरस्त कराने के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर ने एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments