Tuesday, September 17, 2024
- Advertisement -

अंडर पास में बारिश का पानी भरने से आना जाना हुआ बाधित

  • मार्ग बंद होने से कई ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा

जनवाणी संवाददाता |

हल्दौर: क्षेत्र के ग्राम बलधिया के निकट रेलवे के फाटक संख्या 45 सी के नीचे बने अंडर पास में बारिश का पानी भरने और उसमें सड़न पैदा होने से पक्की सड़क का यह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। मार्ग बंद होने के चलते ग्राम फड़ीयापुर, तकीपुरा, बलधिया आदि के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों से मामले को अवगत कराने की बात कही है।

रेलवे के फाटक संख्या 45 सी पर बने अंडर पास से होकर ग्राम फडीयापुर, बलधिया, नांगल आदि के ग्रामीण हल्दौर आते है। पिछले दिनों ताउते तूफान के बाद हुई जोरदार बारिश से इस अंडर पास में भारी जल जमाव हो गया था जो निकासी न होने पर सड़ना शुरू हो गया। ग्रामीणों पीताम्बर सिंह, मोहित सिंह, मनदीप, रोहित कुमार, अंकित आदि का कहना है कि उन्होंने इस अंडर पास के बनने का काफी विरोध किया था किंतु रेलवे के कर्मियों एवं ठेकेदार द्वारा अंडर पास बंनाने में नई तकनीक इस्तेमाल होने का हवाला देते हुए पानी न भरने की गारंटी दी गई थी। किंतु ये दावे खोखले साबित हुए।

फिलहाल अंडर पास में भरे पानी से दुंर्गध उठने के बाद उक्त मार्ग पूरी तरह बंद हो गया हो और आसपास के ग्रामीणों को हल्दौर आने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Vishwakarma Puja 2024: आज दुनियाभर में धूमधाम से मनाई जा रही है विश्वकर्मा जयंती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

लूट में शामिल बदमाश को लगी गोली

साथी भी गिरफ्तार, पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं...

कार सवारों ने भाजपा नेताओं को पीटा

थाना सदर बाजार में जमकर हंगामा जनवाणी संवाददाता | मेरठ:...

ग्लोबल सिटी कालोनी गेट पर सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई

आरोपी कार सवार दोनों भाई मौके से हुए...

तेंदुआ मादा और शावक जंगली जानवरों को बना रहे शिकार

बफावत सुरानी दौराला के ग्रामीणों में दहशत, तेंदुआ और...
spot_imgspot_img