Wednesday, September 11, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutदबंगों ने घर में घुसकर महिला और रिश्तेदार को पीटा

दबंगों ने घर में घुसकर महिला और रिश्तेदार को पीटा

- Advertisement -
  • पीड़ित लगा रहा थाने के चक्कर, नहीं हो रही सुनवाई, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: सैनिक विहार बी ब्लॉक में दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की और रिश्तेदार के साथ भी मारपीट करते हुए थप्पड़ जड़ दिए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित मकान मालिक ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी पुलिस को उपलब्ध कराई, लेकिन पुलिस पीड़ित की बात सुनने को तैयार नहीं। पीड़ित अब अधिकारियों से शिकायत करने की बात कह रहा है।

सैनिक विहार बी ब्लॉक निवासी शकील अहमद पुत्र निजामुद्दीन ने बताया कि उसकी पत्नी समीना कुछ दिन से बीमार चल रही थी। उसको देखने के लिए उसका साला जावेद और सलज अफसाना घर पर आए हुए थे। किसी बात को लेकर उसका पड़ोसी खालिद अपने भाई साहिद और सोनू मां जैनम और अन्य महिलाओं के साथ घर में घुस गया। पीड़ित मकान मालिक का कहना है कि वह अपने काम के लिए फैक्ट्री पर गया हुआ था,

लेकिन आरोपी खालिद अपने दोनों भाई और कई महिलाओं के साथ घर पर शकील अहमद की पत्नी समीना और साले जावेद के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट करने लगा। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी समीना को मारपीट करते हुए उन्होंने चारपाई पर गिरा दिया और घर के बाहर भी उसके साले जावेद के साथ मारपीट की। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

11 24

जिसकी फुटेज कंकरखेड़ा पुलिस को उपलब्ध कराई गई, लेकिन पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। पीड़ित का कहना है कि किसी बीजेपी नेता के दबाव में आकर पुलिस घटना को दबाना चाहती है। जबकि सार्वजनिक रूप से घर में घुसकर उसके परिवार के साथ मारपीट की गई है। वह थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।

जमीनी विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला

कोतवाली क्षेत्र भगत सिंह मार्केट पीर वाली गली में जमीनी विवाद के चलते मुकदमे में फैसला न करने पर डेढ़ दर्जन युवकों ने एक युवक पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। हमले में घायल युवक के हाथ पैरों में फै्र क्चर होने पर उसे अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।

लोहिया नगर क्षेत्र जाकिर कालोनी निवासी नूर मौहम्मद की बिजली बंबा बाईपास स्थित पांच बीघा जमीन है। पड़ोस में भूरा नाम के व्यक्ति का खेत है। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। भूरा पक्ष नूर मौहम्मद से जबरन उसकी जमीन का बैनामा करने का दबाव बनाता है। करीब तीन माह पहले नूर मौहम्मद पर भूरा के बेटों सरफराज, अल्ताफ,सोनू ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया था।

जिसमें नूर ने भूरा के बेटों पर खरखौदा थाने में धारा 308 में मुकदमा दर्ज कराया था। नूर मौहम्मद का बेटा शादाब गुरुवार शाम भगत सिंह मार्केट पीर वाली गली में अपने दोस्त के पास मिलने गया था। इस बीच भूरा के बेटों सरफराज, अल्ताफ,सोनू, हारुन नाम के युवक सहित दस बारह अज्ञात ने शादाब को घेर लिया और उस पर लोहे की रॉड व धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। हमले में शादाब की दोनों टांगों व हाथ की हड्डी टूट गई।

सभी हमलावर शादाब को मारपीट कर घायल कर मौके से फरार हो गए। उधर शादाब को परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 147, 323, 325, 307 में सरफराज पुत्र भूरा, अल्ताफ, सोनू, हारुन व दस,बारह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

महिला कांस्टेबल सहित तीन के खिलाफ मुकदमा

कंकरखेड़ा: संत विहार में महिला कांस्टेबल ने अपनी बहन के साथ मिलकर पड़ोसी महिला और उसकी बेटी के साथ लात घुसों से जमकर मारपीट की थी। इस मामले में तहरीर मिलने के बाद कंकरखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में महिला कांस्टेबल के खिलाफ विभाग या कार्रवाई होने की पूरी संभावना हो गई है।

05 26

संत विहार निवासी मिथिलेश और उसकी बेटी कीर्ति के साथ पड़ोस में रहने वाली महिला कांस्टेबल रितु वेदवान, पारुल वेदवान और अक्ष वेदवान ने एक साथ मिलकर घर के बाहर सड़क पर जमकर मारपीट की थी। जिसका वीडियो वायरल हो गया था। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कृष्णा पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी पर की, लेकिन पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।  बाद में दोनों पीड़ित मां बेटी कंकरखेड़ा थाने पहुंची।

कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी महिला कांस्टेबल और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। अब इस बात की चर्चा हो रही है कि आरोपी महिला कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होने की संभावना है। दरअसल महिला कांस्टेबल मेरठ के थाने में तैनात है। जबकि उसका पति अलीगढ़ स्थित थाने में दारोगा बताया जा रहा है। बताया गया कि दोनों ही पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments