Tuesday, October 3, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutदानिश के खिलाफ बयान दर्ज कराए युवती ने

दानिश के खिलाफ बयान दर्ज कराए युवती ने

- Advertisement -
  • बयान में वे सभी आरोप बताए गए सही, क्रोम होटल पर एक्शन की तैयारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सोमवार को पीड़ित युवती पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। बताया गया कि जो रिपोर्ट दर्ज कराई थी, बयान में वे सभी आरोप सही बताए हैं। पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश को दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है। पुलिस युवती के आरोप के मुताबिक साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में पता चला है कि बिना आईडी के क्रोम होटल में कमरा लिया गया था। इसके बाद दिल्ली की युवती से दुष्कर्म किया गया।

07 35

साथ ही यह भी पता चला है कि युवती का नहाते हुए वीडियो बनाया गया। घटना वाले दिन की फुटेज नहीं होने के कारण भी क्रोम होटल के प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली निवासी एक युवती बीते शुक्रवार की सुबह एसएसपी दफ्तर पहुंची और आरोप लगाया था कि दानिश अखलाक ने 22 अगस्त को परतापुर स्थित क्रोम होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया।

साथ ही नहाते समय अश्लील वीडियो भी बनाया। दानिश अखलाक ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसको विश्वास में लेकर धोखाधड़ी से दोस्ती की थी। युवती के आरोप पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दानिश अखलाक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां यहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

…तो क्रोम होटल पर कार्रवाई की तैयारी, घेरे में प्रबंधन

दिल्ली रोड पर एक होटल क्रोम है। बताया जा रहा है कि इस होटल क्रोम में ऐसी युवतियों के आने पर उनसे आईडी प्रूफ नहीं लिया जाता है। इस बात की तमाम शिकायतें पुलिस को पहले भी मिल चुकी हैं। साथ ही हाल ही में हुई दुष्कर्म की वारदात इस आरोप को और पुख्ता करती है। यहां बिना आईडी कमरा दिए जाने की सूचनाएं मिलती रही हैं, इसलिए पुलिस होटल प्रबंधन पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। शहर के कई अन्य होटलों में भी मानकों के अनुरूप कमरे नहीं दिए जा रहे हैं।

09 30

सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि बिना आईडी के कमरा देने की बात सामने आई है। इस लापरवाही पर होटल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई होगी। युवती के 164 के बयान दर्ज कराने के बाद होटल प्रबंधन को भी आरोपी बनाया जाएगा। एएसपी शुभम अग्रवाल ने कहा है कि क्रोम होटल की फुटेज अभी हमें नहीं मिली है। होटल मालिक का तर्क है कि दो दिन का बैकअप उनके पास रहता है। जांच में लापरवाही पाए जाने पर होटल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

डा. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने दी पुलिस को चेतावनी

राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने मेरठ पुलिस को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि थाना परतापुर पुलिस द्वारा कोतवाली के दानिश अखलाक प्रकरण में यदि लापरवाही का लाभ मुलजिम को मिला तो मेरठ पुलिस को बचने का रास्ता नहीं दूंगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प के साथ काम करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में लव जेहाद के कानून के बाद भी यदि मेरठ पुलिस लापरवाही कर रही है तो यह चिन्ताजनक है। दोषी के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई हो, चेतावनी भी है ये ध्यान रहे।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments