Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutडिजाइनर दीयों से रोशन होगा घर

डिजाइनर दीयों से रोशन होगा घर

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दिवाली पर डिजाइनर व रंग-बिरंगे दीये बाजारों में छाए हुए हैं। वहीं, इस वर्ष बाजार में आए मैटेलिक दीये भी लोगों को खूब लुभा रहे हैं। मिट्टी के परंपरागत दीये वैसे तो अब पूजा तक ही सीमित रह गए हैं। पूजा के बाद घर को दीयों से सजाने के लिए डिजाइनर दीयों से बाजार पट चुका है।

जिसमें मोम, एल्युमीनियम, स्टील, ब्लैक मेटल आदि के दीयें शामिल है। सदर दीये विक्रेता प्रमोद ने बताया कि लोगों की डिमांड को देखते हुए बाजार में बदलाव आया है। फूलदार, सितारा, चंद्रा और सूर्य के आकार में रंग-बिरंगे दीये हर वर्ग के लिए मौजूद है।

011

इनकी कीमत पांच रुपये से लेकर 150 रुपये तक है। इतना ही नहीं कलश के आकार में 51 दीयों का पीस भी बाजार में मौजूद है। वहीं, एलइडी बल्ब लगे आइटम भी बाजार में कुछ कम नहीं है। इन आइटमों में कार्नर डेकोरेशन पीस खास डिजाइन में मौजूद है। जिनकी कीमत 200 रुपये से शुरू है।

गिफ्ट में हेल्दी फूड्स की डिमांड

पारंपरिक मिठाइयों की गुणवत्ता के प्रति आशंका को देखते हुए इसबार बाजार में दिवाली के त्योहार पर गिफ्ट के तौर पर हेल्दी फूड्स की डिमांड देखने को मिल रही है। मिठाइयों में मिलावट के निरंतर बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों का आकर्षण हेल्दी फूड्स की ओर बढ़ता जा रहा है।

यहीं कारण है कि इस बार मिठाइयों की दुकानों के साथ ही बाजार भी ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट के साथ शहद और पैक बंद फ्रूट जूस से पटे हुए है। फेस्टिवल गिफ्ट के रूप में भी इन्हीं गिफ्टों की अधिक डिमांड की जा रही है। इतना ही नहीं बाजारों में विभिन्न ब्रांडों के चॉकलेट भी बाहर से मंगाए गए हैं।

वजन के हिसाब से पैक उपलब्ध

महंगाई को देखते हुए ड्राई फू्रट्स के पैक वजन के हिसाब से 200 से शुुरू होकर दो हजार रुपये तक में हैं। जबकि चॉकलेट्स के पैक 200 से शुरू होकर हजार रुपये तक में ब्रिकी के लिए सज चुके हैं। जिनकी लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है।

फेस्टिवल गिफ्ट के रूप में ड्राई फू्रट्स व चॉकलेट्स को पसंद किए जाने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि इसमें मिलावट की आशंका कम तो रहती है। साथ ही यह अधिक समय तक ताजा रहते हैं तो सेहत के लिए भी मिठाइयों से बेहतर होते हैं।

यहीं वजह है कि कई ब्रांड के ड्राई फ्रूट्स आकर्षक पैकिंग के साथ बाजार में मौजूद है। चार से छह साइज के इन पैक में पिस्ता, बादाम, काजू, अखरोट व किशमिश मुख्य रूप से शामिल है।

बॉस्केट गिफ्ट भी सस्ते में मुहैय्या

बॉस्केट गिफ्ट में शहद व पैक्ट फ्रूट जूस भी इस बार आपको कई दुकानों पर बॉस्केट गिफ्ट के रूप में सस्ते मुहैय्या किए जा रहे है। वहीं इनमें शहद की बोतलें, चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स आदि को भी शामिल किया गया है।

सदर स्थित साई कृपा शॉप के संचालक गिरीश बताते है कि मिठाइयों की गिरती हुई बिक्री को भांपते हुए इस बार बाजार में आकर्षक गिफ्ट पैको को बाजार में उतारा गया है। जिनकी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

मिट्टी के दीये करते हैं ग्रह दोष दूर

दिवाली पर दीपक जलाना सिर्फ रोशनी और परंपरा ही नहीं, बल्कि इसका ज्योतिषीय महत्व भी है। क्योंकि जलते हुए दीपक में पांच ग्रहों की मौजूदगी होती है। इसलिए दिवाली के पर्वकाल मे घरों में जलाए जाने वाले दीपक की संख्या खास महत्व रखती है।

 

संख्या का ध्यान रखने पर काफी हद तक कुंडली के दोष दूर हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्य अमित गुप्ता बताते है कि दिवाली पर पूजन के अलावा घर के अन्य स्थानों पर भी दीपक जलाए जाते हैं। इन दीपक की संख्या कुंडली के ग्रहों के हिसाब से रखने पर लाभ होता है।

11 1

दीपक ग्रह शांति करने के अलावा घर का वास्तु दोष भी कम करते हैं। दिवाली पर लोग घरों में सजाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक झालर और दीये का प्रयोग करते हैं और इन पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। मगर ये लाइटें नुकसान ही करती है।

जबकि मिट्टी के दीपक सस्ते होने के बावजूद लाभदायक होते हैं। मिट्टी के दीपक शुभ होने के साथ ही इन्हें जलाने पर वातावरण भी शुद्ध होता है।

दीपक जलाने से ये दोष होंगे दूर

पितृ दोष

  • ४ यदि किसी की कुंडली में पितृ दोष है तो 14 दीपक जलाने से लाभ होगा।

व्यापार

  • ४ यदि व्यापार में हानि हो रही है तो व्यापारिक प्रतिष्ठान में नौ दीपक जलाकर श्री यंत्र का जाप करें।

विवाह संबंधी

  • ४ यदि कुंडली में विवाह संबंधी योग है तो 108 दीपक जलाने से उस पर प्रभाव पड़ेगा।

राहु संबंधी

  • ४ राहु संबंधी दोष से पीड़ित लोग 21 दीपक जलाए लाभ होगा।

कलह हो तो

  • ४ यदि घर में काफी समय से कलह हो रही है तो उसे शांत करने के लिए घर में 31 दीपक जलाए।

काल सर्प योग

  • ४ कुंडली में मौजूद काल सर्प योग 18 दीपक जलाने से कम होगा। इन उपायों से आपके सभी दोष दूर हो जाएंगे।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments