- शिक्षिका ने मासूम को बेरहमी से पीटा, बेहोश
- पीड़ित पिता ने शिक्षिका के खिलाफ दी तहरीर, प्रधानाचार्य ने मांगी माफी
- नर्सरी में पढ़ता है मासूम अकक्षित
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरु अपने गोविंद दियो बताय।। एक तरफ जहां गुरु का दर्जा गोविंद से भी ऊपर दिया गया है। वहीं, इसके ठीक उलट प्राइवेट स्कूलों की बेरहमी मासूम बच्चों पर भारी पड़ रही है। शिक्षक पढ़ने के बजाय बच्चों पर जुल्म ढा रहे हैं। ऐसा ही मामला मवाना तहसील के गांव भगवानपुर से सामने आया है। जहां क्लासरूम में उल्टी पर शिक्षिका ने नर्सरी क्लास के मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी है।
स्वाभाविक है, अभिभावक या माता-पिता बच्चों को बहुत विश्वास के साथ विद्यालय भेजते हैं, उनके भविष्य और सुरक्षा के प्रति निश्चित रहते हैं, लेकिन जब ऐसी घटनाएं प्रकाश में आती हैं तो उनका सारा विश्वास डगमगा जाता है। तहसील के गांव भगवानपुर में स्कूल पहुंचे कक्षा नर्सरी के मासूम बच्चे को क्लासरूम में उल्टी करने के बाद बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चे की पिटाई करने के बाद वह बेहोश हो गया। घटना की जानकारी घर पहुंचने पर होने के बाद अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा ओर सोमवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया ओर मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्रधानाचार्य को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रधानाचार्य ने शिक्षिका की गलती स्वीकार करते हुए हटाने की बात कही है। पीड़ित ने डीएम से शिकायत करने की बात कही है।
मवाना तहसील के गांव भगवानपुर में स्थित सच्ची शिक्षा पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अकक्षित पुत्र सुशील कुमार ने थाना इंचौली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पांच साल का बेटा अकक्षित कक्षा नर्सरी में पढ़ता है। शुक्रवार को छात्र अकक्षित की अचानक तबीयत खराब होने पर क्लासरूम में उल्टी कर दी। इस दौरान कक्षा में मौजूद शिक्षिका पूजा ने मासूम बच्चे अकक्षित की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद मासूम गंभीर रूप से घायल होने के बाद बेहोश हो गया।
पीड़ित छात्र ने मामले की जानकारी घर पहुंचकर दी तो मासूम के शरीर पर छप रहे पिटाई के निशान देख पैरों की जमीन खिसक गई और मामले की शिकायत प्रधानाचार्य सनी कुमार से की। इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा कर शिक्षिका को हटाने की मांग उठाई। आरोप है कि इस दौरान शिक्षिका ने उल्टे ही अभद्रता करने लगी। पीड़ित छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं, प्रधानाचार्य सनी कुमार ने शिक्षिका की गलती मानते हुए हटाने की बात कही है।