Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

मदरसा संचालकों और प्रबंधकों में मचा हड़कंप

  • छात्रवृत्ति में घोटाले की खबर जनवाणी में प्रकाशित होने के बाद बेचैनी का आलम
  • आरोपियों के खिलाफ उठी पूरे धन की रिकवरी की मांग
  • अल खिदमत फाउंडेशन ने उठाया बीड़ा, शासन को भेजी पूरी फाइल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: केन्द्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में हुए घोटाले का मामला अब सीबीआई के सुपुर्द होने के बाद मेरठ में मदरसा माफियाओं में बेचैनी का आलम है। सभी मदरसा माफिया चौकन्ने हो गए हैं। रविवार को आरोपी मदरसों की सूची दैनिक जनवाणी में प्रकाशित होने के बाद आरोपी मदरसा संचालकों व प्रबंधकों में हड़कम्प मचा रहा। उधर दूसरी ओर अल खिदमत फांउडेशन ने इस पूरे मामले में आरोपी मदरसा संचालकों से गबन की गई पूरी धनराशि की रिकवरी की मांग की है।

इसके अलावा संगठन ने पूरे प्रकरण को शासन के समक्ष उठाते हुए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पहले ही पूरा चिट्ठा भेज दिया है। फाउंडेशन के सर्वेसर्वा तनसीर अहमद ने कहा है कि वो मदरसों में छात्रवृत्ति के नाम पर अब तक हुई लूट की धनराशि की रिकवरी भी आरोपियों से हर हाल में कराकर रहेंगे।

दूध का धुला नहीं डीएमओ कार्यालय

तनसीर अहमद ने आरोप लगाया है कि मेरठ में छह करोड़ रूपए का छात्रवृत्ति घोटाला हो गया और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय (डीएमओ आॅफिस) के स्तर से कोई कार्रवाई न होना उस समय के डीएमओ व कुछ कर्मचारियों को संदेह के घेरे में खड़ा कर रहा है।

आरोप लगाया गया है कि इतना बड़ा फ्रॉड संबधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत के होना असंभव है। अलखिदमत फाउंडेशन द्वारा शासन को भेजी गई शिकायत में पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम व तत्कालीन पटल सहायक संजय त्यागी पर अंगुली उठाई है।

हाईकोर्ट की निगरानी में है ‘हाईप्रोफाइल घोटाला’

भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत मेरठ के 145 से ज्यादा स्कूल व मदरसों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से सांठगांठ कर करोड़ो रूपयों के घोटाले का आरोप है। अलखिदमत फाउंडेशन की शिकायत पर शासन ने इसकी जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन मेरठ को सौंप रखी है। उक्त प्रकरण में अलखिदमत फाउंडेशन की ओर से ही हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की हुई है,

17 20

जिसके चलते यह पूरा मामाल हाईकोर्ट की निगरानी में है। इस ‘हाईप्रोफाइल घोटाले’ में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन मेरठ इकाई द्वारा लगभग 90 संस्थानों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों के अलावा तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम व तत्कालीन पटल सहायक संजय त्यागी पर ईओडब्ल्यू मेरठ व लगभग आधा दर्जन संस्थानों के खिलाफ संबधित थानों में अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं तथा 53 स्कूल, कॉलेज व मदरसे ऐसे हैं जिन पर अभियोग पंजीकृत होना बाकी है।

वो स्कूल/कॉलेज, मदरसे जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज होना शेष

  1. शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, एकता नगर
  2. एचएम पब्लिक जू.हा. स्कूल, अहमद नगर
  3. एचएमटी जू.हा. स्कूल, माधवपुरम
  4. एचएल जू.हा. स्कूल, शताब्दी नगर
  5. एचआर राजा जी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, लोहिया नगर
  6. फ्लोरा डेल्स पब्लिक स्कूल, सिवाल खास
  7. इण्डियन पब्लिक स्कूल, डोरली
  8. ब्ल्यू स्टार पब्लिक स्कूल, जई
  9. ब्राइट स्टार पब्लिक स्कुल, अब्दुल्लापुर
  10. कलसुमिया मदरसा इस्लामिया पब्लिक स्कूल, किठौर
  11. मदरसा ए गुड माइनॉरिटी, समर कॉलोनी
  12. मदरसा खादिमुल इस्लाम, नंग्लामल रजपुरा
  13. मदरसा इस्लामिया अरबिया मजहरुल इस्लाम, मुरलीपुर
  14. मदरसा बैतुल उलूम, किठौर
  15. मदरसा रेहाना, किठौर
  16. मदरसा जीनियस, हापुड़ रोड
  17. मदरसा निदा, सौंदत
  18. मदरसा जैनब पब्लिक स्कूल, सरधना
  19. मदरसा न्यू डीएम पब्लिक स्कूल, अहमद नगर
  20. मदरसा नेशलन एकेडमी, जाकिर कॉलोनी
  21. मदरसा अरबिया मजरुल उलूम, सौंदत
  22. मदरसा अल जामिया अल तैयबा, अजराड़ा
  23. मदरसा गफुरूर रहमानिया, किठौर
  24. मिर्जा पब्लिक स्कूल, लिसाड़ी रोड
  25. सिन्हा पब्लिक स्कूल, लावड़
  26. विद्या सागर जू. हा. स्कूल, मेरठ
  27. जीनियस अल फलाह पब्लिक स्कू ल, किठौर
  28. पंचशील पब्लिक स्कूल, नूर नगर
  29. पोल स्टार पब्लिक स्कूल, सिवालखास
  30. पूर्वी पब्लिक स्कूल, शताब्दी नगर
  31. संजीदा बेबी गर्ल्स हैवन्स स्कूल, ललियाना
  32. समर पब्लिक स्कूल, मुण्डाली
  33. सोनी पब्लिक स्कूल, तारापुरी
  34. सफलता इंटर कॉलेज, मोदीपुरम
  35. सैनी पब्लिक स्कूल, सैनी
  36. स्टार अल फलाह जू. हा. स्कूल, किठौर
  37. उमराव हायर सेकेण्ड्री स्कूल, मलियाना
  38. चौ. नजाकत अली इस्लामिक मदरसा, सिवालखास
  39. फोकानिया कलसुमिया मदरसा इस्लामिया पब्लिक स्कूल, किठौर
  40. जीएच जू.हा. स्कूल, अजराड़ा
  41. जामिया मिलिया शम्सुल उलूम, मेरठ
  42. जदीद तालीमी मरकज, शाहजहांपुर
  43. जे ए पब्लिक स्कूल, अहमद नगर
  44. जेपी पब्ल्कि स्कूल, फतेहउल्लापुर
  45. जैमिनी इंटर कॉलेज, फूलबाग कॉलोनी
  46. जैड आशना पब्लिक स्कूल, तारापुरी
  47. न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, जई
  48. न्यू पब्लिक स्कूल, रशीद नगर
  49. न्यू नेशनल पब्लिक स्कूल, भैंसा
  50. नेशनल मॉडल जू.हा. स्कूल, शास्त्री नगर
  51. आरएबी इंटर कॉलेज, राशीद नगर
  52. अल उमर बेबी हैप्पी होम पब्लिक स्कूल, करीम नगर
  53. गफूरी मेमोरियल हायर सेकेण्ड्री स्कूल, किठौर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img