Wednesday, December 6, 2023
HomeNational Newsउत्तर भारत में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, जारी हुआ येलो अर्लट

उत्तर भारत में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, जारी हुआ येलो अर्लट

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आज गुरुवार को मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस कारण से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान समेत उत्तर और पश्चिम भाारत के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया है।

दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही व धूल भरी हवा ने 43 डिग्री से ऊपर चल रहे पारे को पांच डिग्री तक लुढ़का दिया। इस कारण से अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

आईएमडी के मुताबिक अगले दो-तीन दिन बारिश होने की संभावना है और इसके चलते तापमान में भी और गिरावट आएगी।

- Advertisement -

Recent Comments