- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बृहस्पतिवार को देहरादून से दिल्ली के बीच चलने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह को हरी झंडी दिखाएंगे।
उत्तराखंड में शुरू होने वाली ये पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जिससे कि सैलानियों को उत्तराखंड में आने में और आसानी होने वाली है। देश की पहली सेमी हाई स्पीड स्वदेशी इंजनलेस ट्रेन कवच टेक्नोलॉजी समेत कई सारी हाईटेक सुविधाओं से लैस है।
PM Modi to flag off Uttarakhand's first Vande Bharat Express today
Read @ANI Story | https://t.co/KuoUnwhTCO#PMModi #VandeBharat #Uttarakhand pic.twitter.com/KVC9ZqHphI
— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2023
बता दें कि यह ट्रेन नियमित रूप से 28 मई से देहरादून और दिल्ली के बीच चलाई जानी है। 28 मई को ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से यह ट्रेन शाम 5:50 पर रवाना होगी। इस दौरान यह 6:38 पर मेरठ के सिटी स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद यहां से चलकर मुज्जफरनगर स्टेशन पर 7:08 बजे रुकेगी।
यहां स्टॉप लेने के बाद ट्रेन 7:55 पर सहारनपुर, 8:31 पर रूडकी, 9:15 पर हरिद्वार और रात 10:35 पर देहरादून पहुंच जाएगी। इस दौरान इस ट्रेन का नंबर 22457 रहेगा। ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर बाकी सभी छह दिन चलाई जाएगी।
- Advertisement -