Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarटिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी

टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी

- Advertisement -
  • किसान नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री और सीएम योगी से की बाहरी राज्यों में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने देश के गृह मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि परिवार के सदस्य दूसरे राज्यों में भी जाते हैं। इसलिए उन्हें वहां भी समुचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि धमकी देने वाले मानसिक रोगी हैं। इस तरह के बीमार उन्हें हवाई जहाज और एयरपोर्ट पर भी मिले हैं।

बुधवार को होली के दिन भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पुत्र व युवा विंग नेता चौधरी गौरव टिकैत को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। मामले को गंभीर बताते हुए गुरुवार को सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह पहला मामला है कि परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दर्जनों बार उन्हें व परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। लेकिन अब तक धमकी की भाषा दूसरी होती थी। सरकार इस मामले में गंभीरता बरते, और इसकी जांच करे। धमकी देने वाला कह रहा है कि परिवार के सदस्य बिहार और छत्तीसगढ़ में जा रहे हैं। वह नहीं चाहता कि हम आंदोलनों में सक्रिय रहें। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पता लगाए कि यह कौन सा गैंग है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर तो सुरक्षा है। पर राज्य से बाहर जाने पर किसान नेताओं और परिवार के सदस्यों को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाला कह रहा है कि सरकार के खिलाफ बोलना बंद करो। उसके बाद में अश्लील मैसेज भी करता है। राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि बिलों के विरुद्ध आंदोलन को लेकर परिवार के सदस्यों की सक्रियता पर भी धमकी देने वाला नाराज है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments