जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: हल्दौर बिजनौर मार्ग स्थित ग्राम बिसाट के निकट गुरुवार की देर रात्रि एक मोटरसाइकिल और मारुति कार की भिड़त में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र ग्राम नवादा तुल्ला निवासी आकाश कुमार, तेजवीर सिंह, रोहित तीनों दोस्त गुरुवार की रात करीब 11:45 अपनी बाइक से सवार होकर हल्दौर से अपने गांव नवादा तुल्ला जा रहे थे।
बिजनौर-हल्दौर मार्ग स्थित ग्राम विसाट के निकट एक मारुति इको ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही तीनों दोस्तों की मौत हो गई। वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। तीनों युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
1
+1
+1