जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: थाना नजीबाबाद में सोमवार की सुबह एक स्कार्पियो जो जनपद बलरामपुर से हरिद्वार जाते समय थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाजोपुर के निकट ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकरा गयी। गाडी में .शिवांकर पाल (24 वर्ष), .राहुल पाल (32 वर्ष) पुत्रगण स्व0मनोहरपाल, .श्रीमति कुसुमपाल (50 वर्ष) पत्नि स्व0 मनोहरपाल व गाडी चालक मौ0 अबूबेदा (45 वर्ष) पुत्र अब्दुल एजाज निवासी गण पुराना बाजार कस्बा व थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर (उ0प्र0) सवार थे|
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI
जिसमें शिवांकरपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व राहुल पाल एवं गाडी चालक अबूबेदा की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। घायल श्रीमति कुसुमपाल उपरोक्त उपचाराधीन है।
क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक, नजीबाबाद द्वारा मय फोर्स के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है। ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े दैनिक जनवाणी