- पहले दिन ट्रेन में कम रही यात्रियों की संख्या, किराए में वृद्धि
जनवाणी संवाददाता |
शामली: रेल मार्ग पर करीब 11 माह बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। ट्रेनों का संचालन होने से यात्रियों में खुशी की लहर है। स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटर भी खोले गए। पहले दिन ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम रही। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन कोरोना वैक्सीन आने के बाद अब रेलवे विभाग ने भी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का निर्णय ले लिया है।
सोमवार को करीब 11 महीनों के बाद शामली रेलवे स्टेशन पर पैंसेंजर ट्रेन पहुंची। रेलगाडी संख्या 74024 सवेरे 7:45 पर चलकर करीब 10:45 पर शामली पहुंची। जिसका रेलवे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम रही, जहां रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटर भी खोले गए। जहां पहले दिन 25 यात्रियों द्वारा टिकट खरीदे गए।
इस दौरान ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों से बातचीत की गई तो उन्होने बताया कि कोरोना काल में ट्रेनों के बंद होने से सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। लॉक डाउन खुलने के बाद बसों का संचालन किया गया, लेकिन पैसेंजर ट्रेने बंद रही, जिससे यात्रा करने में काफी दिक्कते हुई और सडकों के खराब होने के कारण भी सफर करने में परेशानी होती थी।
ट्रेनों के शुरू होने से इसका सभी को फायदा होगा, हालाकि रेलवे विभाग द्वारा ट्रेनों का किराया बढा दिया गया है, जिससे गरीब जनता को परेशानियों का सामना करना पड़गा। यात्री अनारक्षित टिकट लेकर इनमें सफर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा।