Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatविकास भवन में वीडीओ व सचिवों ने दिया धरना

विकास भवन में वीडीओ व सचिवों ने दिया धरना

- Advertisement -
  • मानदेय, प्रमोशन व निलंबित वीडीओ को बहाल करने की मांग को लेकर अनिश्चित काल धरने की चेतावनी

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले शनिवार को कर्मचारियों ने विकास भवन में नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिकारियों पर उनका उत्पीड़न करने, वेतन समय से नहीं देने, प्रमोशन नहीं करने व बड़ौत के वीडीओ प्रेम कुमार को बहाल करने की मांग को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चतकाल के लिए धरना जारी रखने की चेतावनी दी।

विकास भवन में धरने देने पहुंचे वीडीओ व सचिवों का कहना था कि ग्राम पंचायत व गा्रम विकास अधिकारियों का दो वर्ष का प्रमोशन पीरियड पूर्ण होने के बावजूद स्थाईकरण नहीं किया गया है। बड़ौत में वीडीओ प्रेम कुमार का पक्ष सुने बिना ही निलंबित कर दिया गया, जो पूरी तरह से गलत है।

ग्राम विकास व पंचायत अधिकारियों का 25 लाख रुपए अवरूद्ध वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों को मेडिकल क्लेम बजट होने के बावजूद धनराशि का भुगतान नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। धरना देने वालों में समिति के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कृष्णपाल तोमर, जोनी चौधरी, अनिल मान, हरिओम त्यागी, सुनील बंसल, सुधीर रूहेला, रवि कुमार, अजय, वेद प्रकाश, प्रवेंद्र कुमार, नितिन शर्मा, पवन राणा, आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments