जनवाणी संवाददाता |
भूतपुरी: अफजलगढ़ ब्लाक के गांव आलमपुर गाॅवड़ी में मार्ग चामुंडा मंदिर मार्ग महीनों से बदहाल पड़ा है कई बार शिकायत के बाबजूद समस्या का समाधान नही हुआ है नाराज ग्रामीणों ने मार्ग पर खड़े होकर विकास विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया एस डी एम से शीघ्र मार्ग निर्माण कराए जाने की मांग की है।
गांव आलमपुर के ग्रामीण महीपाल सिंह, सूर्यप्रकाश, विजयपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, पूरन सिंह, के के शर्मा, रविदत्त शर्मा, मुनेश कुमार आदि का कहना है कि शिव मंदिर से चामुंडा मंदिर तक मार्ग की हालत बहुत खराब है मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो गये है नाली न होने के मार्ग में पानी एकत्र होने लगा है कीचड़ व दुर्गंध आने के कारण ग्रामीणों ने दूसरे मार्गो का सहारा लेना शुरू कर दिया है।
वही स्कूली बच्चे मुख्य मार्ग होने के कारण कीचड़ से होकर निकलने को मजबूर है ग्रामीणो ने बताया कि उन्हें मार्ग का निर्माण कराने के लिए वर्षो से ग्राम प्रधान से लेकर बीडीओ व विधायक तक के चक्कर काटे किन्तु कही भी समस्या का समाधान नही हुआ है। ग्रामीणो को गंदे पानी व कीचड़ से होकर पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर य जाना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने रोष प्रकट कर खंड विकास अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों से शीघ्र मार्ग निर्माण कराये जाने तथा गांव में हुए विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की है।इस सम्बन्ध में ए डी ओ पंचायत अजमल खान का कहना है कि यह मार्ग विधायक के कोटे से बनवाया जाएगा विधायक जी को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है।