Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

वक्फ प्रॉपर्टी: लखनऊ में कार्रवाई, मेरठ में हड़कम्प

  • चेयरमैन बोले-भूमाफियाओं की कमर तोड़ देंगे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वक्फ सम्पत्तियों को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने के लिए बुधवार को लखनऊ में अभियान चला और इसकी आंच मेरठ तक पहुंच गई। मेरठ में कई वक्फ प्रॉपटियां ऐसी हैं जिन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे किए हुए हैं। बुधवार को यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमेन अली जैदी ने वक्फ पंजीयन संख्या 2133 (हुसैनी बेगम अल अलल औलाद) पर अवैध कब्जों के खिलाफ जिला प्रशासन की मदद से कार्रवाई करवाई और भूमाफियाओं से जमीन को खाली कराया।

सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ लखनऊ सोन कुमार के निर्देशन में चले इस अभियान के बाद बोर्ड के चेयरमेन अली जैदी ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए यह कार्रवाई की गई है तथा प्रदेश में जहां जहां इस प्रकार के अवैध कब्जे हैं वहां भी कार्रवाई कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि वक्फ प्रॉपर्टियों पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कमरतोड़ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लखनऊ में कार्रवाई की खबर जैसे ही मेरठ पहुंची तो यहां भी विभिन्न वक्फ प्रॉपर्टियों पर कब्जाधारियों में हड़कम्प मच गया और वो लखनऊ में अपने सूत्रों से पल पल की खबर लेते दिखे।

नई गोशाला निर्माण को 500 करोड़ की डिमांड

मेरठ: नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार व प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी लखनऊ से नगर विकास विशेष सचिव की वीसी में बुधवार दोपहर ढाई बजे जुड़े। जिसमें यह वीसी साढेÞ चार बजे तक चली। इस वीसी तीन प्रमुख मुद्दों को लेकर की गई। जिसमें नगर विकास विशेष सचिव डा. राजेंद्र पोन्सिया ने नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत की उन्होंने गोशाला, अंतेष्टि स्थल एवं पंडित दीनयाल उपाध्याय से जुड़ी योजनाओं को लेकर सीधी बातचीत की।

इस दौरान प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह व निर्माण विभाग के चीफ देवेंद्र कुमार ने अंतेष्टि स्थल को लेकर कोई समस्या नहीं बताई। जबकि गोवंश को लेकर परतापुर बराल स्थित गोशाला में गोवंश के अधिक होने की बात करते हुए एक हजार गोवंश के लिए अतिरिक्त गोशाला निर्माण की आवश्यकता जताई। जिस पर प्रमुख सचिव नगर विकास ने डिमांड पत्र भेजने को कहा। डा. हरपाल ने बताया कि कम से कम करीब 500 करोड़ रुपये नई गोशाला निर्माण पर खर्च होगा उसके लिए वीसी में डिमांड की गई है।

बकाया टैक्स जमा न करने पर की सीलिंग की कार्रवाई

मेरठ: नगर निगम द्वारा बकाया टैक्स जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसमें मुख्य कर अधीक्षक जीबी कॉल व गृहकर विभाग से ही कर अधीक्षक चंद्रशेर, विनय कुमार कर अधीक्षक, योगेश चौहान निरीक्षक, राजकुमार निरीक्षक के साथ ही अन्य कर्मचारियों के द्वारा बुधवार को शास्त्रीनगर जोन में टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान कई जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई की। बंशीलाल पर एक लाख से अधिक का बकाया था। जिसमें 50 हजार जमा करने पर सीलिंग की कार्रवाई नहीं की गई।

बिशम्बर दास पर भी एक लाख से अधिक का बकाया था, बकाया जमा नहीं करने पर टीम ने सीलिंग की कार्रवाई कर दी। उधर, वासुदेव अरोरा पर एक लाख से अधिक के बकाया पर एक कमरे पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। त्रिलोक यादव पर एक लाख से अधिक के बकाया पर दो कमरों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। जिसमें मुख्य कर अधीक्षक जीबी कॉल के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img