Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatअगली बार गोल्ड जीतूंगा, सिल्वर से खुश हूं: रवि

अगली बार गोल्ड जीतूंगा, सिल्वर से खुश हूं: रवि

- Advertisement -
  • टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतने के बाद बोले रवि

मुख्य संवाददाता |

बागपत: 57 किलोग्राम भार वर्ग में देश की झोली में सिल्वर पदक डालने वाले रवि दहिया ने कहा कि इस बार भले ही चूक गया, लेकिन अगली बार ओलंपिक का गोल्ड जरूर लेकर आऊंगा। कहा कि सिल्वर से खुश हूं और देशवासियों का जो प्यार और स्नेह मिला है वह उसका हौसला बढ़ा रहा था।

टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती का पहला पदक देश की झोली में रवि दहिया ने डाल दिया है। रवि ने सिल्वर पदक जीता है। पदक आने के बाद जहां देशभर में जश्न का माहौल है वहीं रवि सिल्वर से खुश जरूर है, लेकिन मन मे गोल्ड नहीं जीतने का मलाल जरूर है।

रवि ने बातचीत करते हुए बताया कि पहले दिन से कॉम्पिटीशन बड़ा था, लेकिन देशवासियों के स्नेह और दुआओं ने उसका हौसला बढ़ाया। जिससे वह जीत की दहलीज पर पहुंचा था।

गोल्ड के लिए भरसक प्रयास किये, लेकिन कसक रह गयी। रवि ने कहा कि इस बार भले ही चूक गया, लेकिन अगली बार गोल्ड जरूर लाऊंगा। सिल्वर आने पर खुश हूं। इस बार अनुभव भी हो गया। जो कमियां रही है उन्हें आगे तैयारी करके दूर करूंगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments